#SarkarOnIBC24: काउंटिंग की तैयारी, समीक्षा बारी-बारी, अपने-अपने दावों को पुख्ता करने बीजेपी और कांग्रेस करेंगे समीक्षा
रायपुर: Lok Sabha Chunav 2024 आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव की काउंटिंग होंगे। नतीजों को लेकर सभी दलों का अपना-अपना दावा है। इन दावों के बीच छत्तीसगढ़ बीजेपी और कांग्रेस दोनों समीक्षा कर अपने-अपने दावे को पुख्ता करने वाले हैं।
Lok Sabha Chunav 2024 बात करें छत्तीसगढ़ बीजेपी की तो 31 मई को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में समीक्षा बैठक करेगी। इस बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा के प्रत्याशियों, लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक सहसंयोजक को आमंत्रित किया गया है। सभी प्रत्याशियों को विधानसभावार अपेक्षित वोटों का डाटा लेकर आने को कहा गया है। साथ ही चुनाव के दौरान पार्टी के अंदर के गिले शिकवे भी रखे जाएंगे।
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन का दावा करने वाली कांग्रेस भी चुनाव के पहले सभी प्रत्याशियों की बैठक करने वाली है। जिसमें कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों और पोलिंग एजेंट को काउंटिंग के लिए विशेष रूप से तैयार किया जाएगा।
यानी काउंटिंग के पहले एक बार अपने सभी प्रत्याशियों से चर्चा कर अपने दावे को पुख्ता करने वाली है। 4 जून को जब नतीजे आएंगे। अब साफ होगा कि किसके दावा दमदार साबित हुआ और किसके दावे की हवा निकली।