Uncategorized

Sidhu Moose Wala 2nd Death Anniversary : सिद्धू मूसेवाला की दूसरी बसरी आज, पिता ने लोगों को कार्यक्रम में आने से किया मना

नई दिल्ली : Sidhu Moose Wala 2nd Death Anniversary : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज दूसरी बरसी है। सिद्धू मूसेवाला की दूसरी बरसी के मौके पर पिता बलकौर सिंह ने एक साधारण समारोह रखा है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या को 29 मई को 2 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर पंजाबी सिंगर के घर पर लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है। सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर उनके पिता ने लोगों से अपील की है। उन्होंने लोगों से कहा है कि वह उनके घर पर न आए। उन्होंने दूसरी बरसी पर सिर्फ परिवार के लोगों को ही आने को कहा है।

यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal News : केजरीवाल की जमानत याचिका पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा – CJI लेंगे मामले में फैसला

कार्यक्रम में ना आए बाहर के लोग : बलकौर सिंह

Sidhu Moose Wala 2nd Death Anniversary : बीती शाम पिता बलकौर सिंह ने सिद्धू मूसेवाला की दूसरी बरसी के मौके पर कहा कि, ”कल बहुत सादा कार्यक्रम होगा क्योंकि चुनाव हैं और गर्मी बहुत ज़्यादा है। हमने बाहर के लोगों से कहा है कि वे यहां न आएं, केवल गांव और परिवार के लोग आ रहे हैं।” इतना ही नहीं पंजाबी सिंगर के परिवार का कहना है कि, जब तक सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक हमारी न्याय की लड़ाई जारी रहेगी। सिद्धू की हत्या एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।

चुनावी माहौल को देखते हुए इस साल सिंगर के परिवार ने शांति से सिद्धू मूसेवाला को याद करने का फैसला किया है। पिछले साल सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी के मौके पर अनाज मंडी में एक बड़ी सभा रखी गई थी। इतना ही नहीं एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि गांव में प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, गायक की बरसी की पूर्व संध्या पर मनसा के मूसा में सिद्धू मूसेवाला की मूर्ति, तस्वीरें और उटी-शर्ट और कॉफी मग पर उनकी फोटो देखने को मिली।

यह भी पढ़ें : Landslide In Mizoram: बारिश और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 27 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान 

2022 में हुई थी सिद्धू मुसेवाला की हत्या

Sidhu Moose Wala 2nd Death Anniversary : 29 मई 2022 को छह हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सिंगर की हत्या ने पूरे पंजाब को हिलाकर रख दिया था। इस मामले के अहम आरोपी गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता लगातार अपने बेटे की हत्या के मामले में इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं।

इस बार देश में किसकी बनेगी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button