Lok Sabha Chunav 2024: अंतिम चरण का प्रचार थमते ही साधना में लीन होंगे PM मोदी, इस जगह पर करेंगे चुनाव अभियान का समापन

नई दिल्ली: Lok Sabha Chunav 2024 देश में लोकसभा चुनाव के लिए छठवें चरण का मतदान पूरे हो चुके हैं। जिसके बाद अब 1 जून को आखिरी चरण का मतदान होने को है। मतदान से 48 घंटा पहले प्रचार प्रसार का दौर थम जाएगा। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई से 1 जून तक कन्याकुमारी का दौरा करेंगे। जिसके साथ ही वो अपने चुनाव अभियान का समापन करेंगे और साधना में लीन होंगे।
Lok Sabha Chunav 2024 जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी कन्याकुमारी स्थित रॉक मेमोरियल पर एक दिन और एक रात ध्यान लगाएंगे। यह वही स्थान है, जहां कभी स्वामी विवेकानंद ने ध्यान साधना की थी। पीएम नरेंद्र मोदी ध्यान मंडपम में 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे। पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी ध्यान साधना करते रहे हैं। केदारनाथ में भी उन्होंने ध्यान लगाया था। इस बार वह कन्याकुमारी में ध्यान लगाएंगे।
2019 में भी केदारनाथ में एक गुफा में लगाया था ध्यान
बता दें कि 2019 के आम चुनावों में वोटों की गिनती से पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर में पूजा-पाठ की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने हिमाचल में 11,700 फीट ऊपर एक गुफा में ध्यान लगाया था। उन्होंने आज की प्रसिद्ध रुद्र ध्यान गुफा में रात बिताई, जो केदारनाथ से एक किलोमीटर से थोड़ी ज्यादा दूरी पर है।