Groom dies Before Marriage: किसी से कहता तो हो जाती बेइज्जती, ऐसी समस्या से जूझ रहा था होने वाला दूल्हा, शादी से पहले पटवारी ने कर ली खुदकुशी
बालाघाट: Groom Committed Suicide हर इंसान चाहता है कि उसकी शादी धूमधाम से हो कोई कमी न रह जाए और होता भी ऐसा ही है। शादी में आदमी अपनी हैसीयत से बढ़कर खर्च करता है। शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन अपने अरमानों का पुलिंदा लेकर चलता और हर अरमान को पूरा करने की कोशिश करता है, ताकि ये जिंदगी भर याद रहे। लेकिन शादी से पहले कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती है कि खुशियों का माहौल आंसूओं में बदल जाता है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के बालाघाट से सामने आया है, जहां युवक ने अपनी शादी से कुछ ही दिन पहले खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक प्रशिक्षु पटवारी के पद पर पदस्थ था।
Groom Committed Suicide मिली जानकारी के अनुसार मामला परसवाड़ा थाना क्षेत्र के लिंगा गांव का है, जहां रहने अतुल चिचखेड़े पटवारी के तौर पर चयनीत हुआ था और बालाघाट में ट्रेनिंग कर रहा था। बताया जा रहा है कि आगामी 3 जून को अतूल की शाादी होनी थी, लेकिन उससे पहले उसने खुदकुशी कर ली। अतुल की लाश के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद की है, जिसमें उसने शादी से खुश नहीं होने की बात कही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
परिजनों ने बताया कि अतुल चिचखेड़े का पटवारी परीक्षा भर्ती में चयन हुआ था और बालाघाट में ट्रेनिंग कर रहा था। अतुल की 3 जून को शादी होने वाली थी, जिसके लिए वह छुट्टी लेकर आया हुआ था। परिजनों की मानें तो अतुल शाम तक घर आ जाता था, लेकिन 26 मई की देर शाम तक घर नहीं पहुंचा। जब अतुल घर नहीं आया तो परिजनों ने मोबाइल पर पर कॉल किया, लेकिन फोन बंद आया। वहीं, रिश्तेदार और आस पड़ोस में अतुल की तालाश की गई, लेकिन कहींं भी पता नहीं चला। लंबी पतासाजी के बाद जानकारी मिली कि उसने गांव में स्थित रानीदुर्गवती कॉलेज के पीछे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
बताया जा रहा है कि अतुल ने आत्महत्या करने के पहले सुसाईड नोट भी लिखा ” मैं ये कदम, अपनी मर्जी से उठा रहा हूँ। मैं बहुत डिप्रेशन में हूं। मुझे किसी के द्वारा कोई दबाव नहीं दिया गया है न ही किसी ने उकसाया है। बस में ये शादी नहीं करना चाहता था। मेरे और मेरे घरवालों ने ये शादी तोड़ने की बहुत कोशिश किए लेकिन शादी नही टूटी मेरे किसी दोस्त, रिश्तेदार या परिवार वालों को परेशान ना किया जाए, ये मेरे निजी फैसला है।