छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 में कार्तिक पूर्णिमा की धूम

चार हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने अन्न प्रसाद ग्रहण किया

भिलाई। जगन्नाथ समिति के तत्वाधान में सेक्टर 4 जगन्नाथ मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। सेक्टर 4 के जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में निर्मित भव्य नाम मंडप में प्रात: से हीभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हरी नाम संकीर्तन पर झूमे भक्त, भगवान भोलेनाथ के पूजा अर्चना के साथ ही भगवान श्री बलभद्र जी, माता सुभद्रा तथा महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के दर्शन के पश्चात श्रद्धालुओं ने नाम मंडप में हरी नाम जाप में शामिल हुए। कार्तिक पूर्णिमा के इस भव्य आयोजन में का प्रारंभ प्रात: गंगा आह्वान के साथ किया गया। इसके पश्चात नाम मंडप में श्री राधा कृष्ण जी की प्रतिमा स्थापित की गई तथा नाम-संकीर्तन संकल्प के साथ हरिनाम जाप प्रारंभ किया गया। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे के जाप के साथ झांझ, मंजीरे, ढ़ोल, मृदंग बजाते कीर्तन दल के साथ नाचते-गाते भक्त जनों ने भाव विभोर होकर हरि नाम कीर्तन किया। हरी नाम संकीर्तन पर झूमे भक्त। मध्य रात्रि तक चलने वाले इस नाम-कीर्तन के अंत में होम के साथ पूर्णाहुति दी गई। कार्यक्रम का समापन दही-हांडी लूट व गंगा विसर्जन के साथ किया गया।

इस आयोजन को सफल बनाने में जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Related Articles

Back to top button