छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नकली पुलिस चेकिंग के नाम पर रिटायर्ड रेलवे कर्मी से ठगा ढाई लाख रूपये

भिलाई। अपराधियों ने आज कल अपराध करने का नया नया तरीका ईजाद कर लिया है। बढती बेरोजगारी एवं आर्थिक मंदी के कारण लोगों की स्थिति खराब होने पर लोग लूटपाट, उठाईगिरी, चोरी की घटनाओं को अधिक अंजाम देने लगे है। उसमे आज कल लोगों को ठगी करने का सबसे उत्तम उपाय नकली पुलिस बनकर ठगी करना लगने लगा है, इसलिए पिछले कई महिनों से छग में ये मामला अधिक आ रहा है कि नकली पुलिस बन इनको उनको ठग लिया। इसी प्रकार का एक मामला आज फिर सामने आया है जिसमें पुलिस चेकिंग के नाम पर नकली पुलिस बनकर मंगलवार दोपहर भिलाई 3 सीएसईबी कॉलोनी में रेलवे का रिटायर्ड कर्मी ढाई लाख रुपए की उठाईगिरी का शिकार हो गया।

इस वारदात के पूर्व सुबह 10 बजे राजनांदगाँव में भी इन्हीं आरोपियों ने एक बुजुर्ग से सोने की चेन की ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने सुबह-सुबह बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत वृंदावन कॉलोनी में 60 साल के किशन जैन से सोने की चेन की ठगी की।

भिलाई 3 पुलिस ने बताया कि, बुजुर्ग दूधनाथ शर्मा सीएसईबी भिलाई 3 कॉलोनी से जा रहा था, इसी बीच बाइक सवार युवकों ने पुलिस चेकिंग का भय दिखाकर उनसे सोने की चेन, अंगूठी और ब्रेसलेट उतरवा लिया। जब आगे सडक़ पर पीडि़त पहुंँचा तो वहांँ पुलिस नहीं मिलने पर उसे उठाईगिरी का एहसास हुआ। तुरंत भिलाई 3 थाने में पहँुंचकर घटना से अवगत कराया। सोने की ज्वेलरी की कीमत पुलिस ने लगभग ढाई लाख रुपए आंँकी है।

नकली पुलिस बनकर बीच सडक़ राहगीर के साथ उठाईगिरी की शिकायत पर भिलाई 3 पुलिस ने तुरंत इलाके की नाकेबंदी शुरू कर दी है। फिलहाल बाइक सवार आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि, पीडि़त से आरोपियों के हुलिया के बारे में पूछकर युवकों का स्कैच बनवाया जाएगा। भिलाई 3 के अलावा नंदिनी, जामुल, कुम्हारी सहित इलाके अन्य थानों में सूचना देकर नाकेबंदी की गई है।

Related Articles

Back to top button