Uncategorized

Asia Para-Arm Wrestling Championship 2024: छत्तीसगढ़ के बेटे ने फिर लहराया देश का तिरंगा, CM विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट शेयर कर दी बधाई..

Asian Para Armwrestling Championship 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेटे और भारत के नंबर वन पैरा-एथलीट श्रीमंत झा ने उज्बेकिस्तान में आयोजित एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर समूचे प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के श्रीमंत झा को उज्बेकिस्तान में आयोजित एशिया पैरा आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पाने पर बधाई दी।

Read more: Lok Sabha Chunav 2024 : ‘सपा सरकार में लोग डर से कांपते थे, अब माफिया डर से कांपने लगे हैं’… यूपी में गरजे पीएम मोदी 

सीएम साय ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट शेयर कर कहा कि इस बड़ी उपलब्धि के लिए श्रीमंत को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के पैरा-आर्म पहलवान श्रीमंत झा ने उज्बेकिस्तान में आयोजित एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में +85 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। गहरा सम्मान व्यक्त करते हुए झा ने अपनी जीत को भारतीय सैनिकों को समर्पित किया।

छत्तीसगढ़ के बेटे और भारत के नंबर वन पैरा-एथलीट श्रीमंत झा ने उज्बेकिस्तान में आयोजित एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर समूचे प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है।

इस बड़ी उपलब्धि के लिए श्रीमंत को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। pic.twitter.com/61vPWI7B8i

— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 26, 2024

 

Read more: Indigo Flight News : भांग खाकर फ्लाइट में बैठा युवक, फिर अचानक से खोलने लगा इमरजेंसी गेट, रोकने पर की ऐसी बुरी हरकत 

Asian Para Armwrestling Championship 2024: दरअसल, 20 मई को शुरू हुई इस चैंपियनशिप का समापन झा के फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन के साथ हुआ। इस जीत ने मोल्दोवा में होने वाली आगामी विश्व पैरा-आर्म कुश्ती चैंपियनशिप के लिए उनकी योग्यता भी सुनिश्चित कर दी है। अपनी उपलब्धि पर विचार करते हुए झा ने कहा कि यह जीत मेरे लिए विशेष रूप से खास है। अब मेरा ध्यान भविष्य के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों पर है, जहां मेरा लक्ष्य भारत को और अधिक गौरव दिलाना है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button