बालसमुंद तालाब में लगाई आस्था की डुबकी, मड़ई मेले में मनोरंजन किया

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- नगर के प्रसिद्ध तालाब बालसमुंद एवं प्राचीन शिव मंदिर सिद्धेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा पर विशाल मेले का आयोजन हुआ। पुन्नी स्नान करने वाले श्रद्धालु आधी रात से ही तालाब में आस्था की डुबकी लगाकर देर शाम तक मंदिर में पूजा-अर्चना करते रहे।
वहीं स्थानीय लोग मेले की भीड़ को देखते हुए सुबह 10 बजे से ही परिजनों के साथ मेला भ्रमण कर लगी दुकानों, ठेलों, खिलौनों, रंग बिरंगी मिठाइयों तथा ढेलवा का खूब आनंद लिए। देखते ही देखते पूरा स्थल विशाल मेले का रूप ले लिया। जहां पर सभी समाजों के प्रमुखों ने यादव नर्तक दलों के साथ अपने-अपने समाज के मंदिरों में पूजा-अर्चना का। ग्राम लकड़िया के पंथी नृत्य पार्टी ने बालसमुंद स्थित सतनाम मंदिर में पालो चढ़ाया।
विधायक ने कहा- मड़ई के बहाने होती से अपनों से भेंट
मेले में आसपास के हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। मेला स्थल पर यादव समाज ने राधाकृष्ण भगवान की पूजा अर्चना कर राउत नृत्य किया तो गुरु घासीदास बाबा के मंदिर में पालो चढ़ाकर समाज के लोगों ने पंथी नृत्य किया। दोनों कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक शकुंतला साहू थीं, जो मेला में उपस्थित सामाजिक लोगों और नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मेला मड़ई छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्परा का हिस्सा है। इसका इंतजार सालभर हम सब लोग करते हैं। इसी बहाने सभी से मेल मुलाकात भी हो जाती है। कार्यक्रम में सुकालू यदु, हितेंद्र ठाकुर, सुमित्रा झड़ीराम कन्नौजे, गोपी साहू, बाबू खान, सुनील, ललित घृतलहरे, महेश बारले, साधराम यादव, बोधि राजकुमार, बसावन, शिव लखन यादव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
पलारी. बालसमुंद मेला में यादव नृतक दलों के साथ विधायक।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100