नगर पालिका ,,थाना रोड के नालों की गंदगी के चलते बीमारी फैलने की आशंका

कवर्धा नपा थाना रोड के नालों की गंदगी के चलते बीमारी फैलने की आशंका
नगर पालिका सफाई कराने में नाकाम वार्ड नम्बर 6 पुलिस थाना रोड शेख बिल्डिंग के बाजू नाली की हालत हमेशा खराब रहती हैं। किराएदार लोग पालिका में कचरा न देकर सीधे नाली में डाल देते है। यदि नजरे ऊपर कर देखे तो पेड़ो में कचरा कपड़ा लटका मिलेगा। वही बाजू गली में ठेले गोमचे वाले किराए पे रहते हैं जो चाट गुपचुप का वेस्ट कचरा सीधे नाली में या रोड में फेंक देते है । जिससे बदबू एवं गंदगी से मोहल्ला परेशान हैं। वहीं पार्षद अपनी भूमिका निभा पाने में असमर्थ है तो पालिका प्रशासन नाकाम नजर आती है थोड़ा सा पानी आने पे लोगो के घरों में पानी आना सुरू हो जाता है। नाली के चौड़ीकरण की मांग पिछले 8 वर्षो से हो रही है जो आज तक पूरा नहीं हुआ।
अब देखना होगा कि पालिका ऐसे लोगों पे कुछ कार्यवाही करती हैं या नहीं