Contract Employees Latest News Update: संविदा कर्मचारियों का हल्ला बोल! रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन, इन मांगों के चलते दी सरकार को चेतावनी

हरदा। Contract Employees Latest News Update: मध्यप्रदेश के जिला हरदा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एचआर मैन्युअल के विरोध मे जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने रैली निकाल कर सयुंक कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। हरदा जिले मे करीब 200 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर होने से आसपास के व्यवस्था डगमगाई, स्वास्थ्य विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था कर कार्य करवाया।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा नए एचआर मैन्युअल का अलग-अलग तरीके से विरोध किया जा रहा है। पहले 7 अप्रैल को काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था, अब रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष सोनू चौहान ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान ने महापंचायत बुलाकर संविदा को शोषण की नीति मानते हुए खत्म कर नियमित कर्मचारियों की तरह सुविधा देने की बात कही थी, लेकिन नए मैन्युअल 2025 में कई गलत प्रावधान हैं।
मेडिकल अवकाश पूरी तरह से खत्म कर दिया है। संविदाकर्मियों का शोषण किया जा रहा है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा अलग अलग प्रकार से नए मैन्युअल का विरोध किया जा रहा है। जिसके विरोध मे आज सीएमएचओ कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया की यदि मांग पूरी नहीं की जाती है तो आगामी 22 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे।