Uncategorized

हाईवे पेट्रेलिंग की टीम घायलों को समय से पहुंचाई अस्पताल

सडक़ दुर्घटनाओं में घायल बचाई कईयों की जान

भिलाई। राष्ट्रीय राजमार्ग में हाईवे पेट्रोलिंग में लगी पुलिस की टीम ने अंजोरा से लेकर कुम्हारी टोल नाका तक हुई दो सौ से अधिक सडक़ दुर्घटनाओं में घायलों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाकर सैकड़ो लोगों की जान बचाई है। पेट्रेलिंग टीम की तत्परता से पिछले साल की तुलना में 2018 में जहां सड$क दुर्घटनाओं में कमी आई है वहीं रोड एक्सिडेंट में  मृतकों की संख्या में भी कमी  आई है।

 

दुर्घटनाओं में लगातार कमी लाने के लिए अंजोरा से लेकर कुम्हारी तक 24 घंटे चार पुलिस पेट्रेलिसंग टीम की डयूटी लगाई गई है। जिसमें प्रतिदिन दिन व रात में लगातार पेट्रोलिंग कर राष्ट्रीय राजमार्ग-53 में हुई सडक़ दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुॅचकर घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल मे ले जाकर उपचार कराने के साथ ही साथ घटना से हुये रोड ब्लाक को सामान्य परिस्थिति मे लाना तथा पीडि़त व्यक्ति के परिजनो को सूचना देना । राष्ट्रीय राजमार्गं में हाईवे पेट्रोलिंग के तत्परता व सर्तकता से कार्य करने के कारण ही नेशलन हाईवे पर मौतों का आकडा पिछले वर्ष 2017 में कुल 78 रहा है । इस वर्ष 2018 में 68 मौतें हुई है जो पिछले वर्ष के अपेक्षा कम है । इसी प्रकार घायलो की संख्या वर्ष 2017 में कुल 249 है तथा वर्ष 2018 में घायलो की संख्या कुल 218 है । इसी प्रकार घायलो की संख्या में भी कमी आई है ।

हाईवे पेट्रोलिंग टीम किसी प्रकार की दुर्घटना होने अथवा दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल शीघ्रता से पहुंचाना। सभी पेट्रोलिंग वाहन में ब्रीथ एनालाईजर (एल्कोमीटर) उपलब्ध कराया गया । जिसे शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको के खिलाफ कहीं भी कार्यवाही की जा सके । इसके अतिरिक्त वाहन में लकड़ी एवं स्टील कटर तथा फस्ट एंड बॉक्स भी उपलब्ध है । जिसकी मदद् से दुर्घटना हुए वाहनो के अंदर फं से घायल/मृृतक को कटर का उपयोग कर शीघ्र बाहर निकाला जाता है एवं उन्हे फस्ट ऐड उपलब्ध कराकर समीप के चिकित्सालय पहुंचा दिया जाता है । सभी वाहनों में स्मार्ट फोन शिफ्ट प्रभारियों को उपलब्ध कराया गया है । जिससे लगातार पुलिस नियंत्रण कक्ष, ट्रैफिक टावर सुपेला एवं अधिकारियों के सम्पर्क में बने रहते है । इसके अतिरिक्त पेट्रोंलिंग वाहन में हैण्ड सर्च लाईट, पोर्टेबल फायर इस्टीगसर, रिफ जैकेट, डिजिटल कैमरा , बैटन लाईट, रेन कोट, रस्सा, कॉटन टेप, फोल्डेबल स्ट्रैचर, बेरिकेट एडजेस्टेबल , रिफ स्ट्रीप, सेफ्टी कोन , सेफ्टी लाईट विथ हैमर भी उपलब्ध रहता है ।

Related Articles

Back to top button