स्कूली बच्चों के लिए शुरू हुए जिला स्तरीय समर कैंप पंख में बच्चों की प्रतिभा को मिल रही उड़ान। पंडित सुंदर लाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति बच्चों से हुए रूबरू। कैंप में बच्चों को दिया जा रहा रचनानात्मक प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़। बिलासपुर
जिला प्रशासन बिलासपुर द्वारा छात्रों के लिए आयोजित समर कैंप में आज पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति वंश गोपाल सिंह ने छात्रों से संवाद किया। जिला स्तरीय समर कैंप ‘ पंख ‘ में आज पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति वंश गोपाल सिंह ने बच्चों से संवाद किया और प्रेरक संदेश दिए।
श्री सिंह ने बच्चों से कहा कि जीवन के संघर्ष आपको आगे बढ़ने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करते हैं, श्री सिंह ने बच्चों से कहा कि वे अपने माता पिता और गुरुओं का सम्मान करें, दूसरों को सम्मान देकर हम अपने लिए भी सम्मान अर्जित करते हैं।समर कैंप में आज इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का प्रशिक्षण मनोज सनाड्य, कबाड़ से जुगाड़ मनोज वैद्य, ओरेगामी का प्रशिक्षण उषा चंद्रा,श्वेता तिवारी, निशा अवस्थी मिड ब्रेन एक्टिविटी सुश्री विधि तिवारी हिंदी लेखन डॉ.रश्मि द्विवेदी, सहज योग ओनालाईप्रशिक्षक द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। शाम के सत्र में डॉ. रश्मि द्विवेदी काउंसर डीपीएस स्कूल बिलासपुर द्वारा बच्चों को हिन्दी लेखन के विषय में व रंगोली, पेंटिंग, स्केचिंग का प्रशिक्षण दिव्या कश्यप द्वारा व बॉलीवुड डांस प्रशिक्षण अंशुमान द्वारा और कत्थक नृत्य प्रशिक्षण जया हरगांवकर द्वारा दिया गया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक संध्या में नृत्य और संगीत में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। कैंप में शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक आर पी आदित्य, जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू, सहायक संचालक पी दासरथी, अनिल तिवारी, रामेश्वर जायसवाल, DMC अनुपमा राजवाड़े सहित विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य और शिक्षक-शिक्षकाएं मौजूद रहे।