Uncategorized

शख्स ने शादीशुदा महिला से रचाई शादी, पति के सामने ही मांग में भरा सिंदूर, मां को जाते देख बिलखते रहे बच्चे

सासारामः Single Boy Marries Mother of 2 Children प्यार करना गुनाह नहीं होता है, लेकिन मर्यादा होना बहुत जरूरी माना जाता है। आज के दौर में यह अक्सर देखा जा रहा है कि प्यार में पड़ लड़के-लड़कियां पहले से बने रिश्तों के डोर को आसानी से तोड़ देते हैं और घर से फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के सासाराम से सामने आया है। यहां 2 बच्चों की मां पर प्यार का परवान ऐसा चढ़ा कि वह घर से प्रेमी के साथ फरार हो गई। प्यार के चक्कर में महिला को बच्चों का भी ख्याल भी नहीं रहा। महिला के पति ने भी जब इसका पता चला तो दोनों की शादी करवा दी। उसके दोनों बच्चे रोते रह गए और वह अपने नए पति के साथ उसके घर चली गई। फिलहाल ये मामला पूरे इलाके में चर्ता का विषय बना हुआ है।

Read More : Head Coach of Team India : गौतम गंभीर बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच? शाहरुख खान ने KKR से जुड़े रहने के लिए दे दिया ये बड़ा ऑफर 

Single Boy Marries Mother of 2 Children मिली जानकारी यह पूरा मामला सासाराम के तिलौथू प्रखंड का है। यहां के रहने वाले विक्रम बिगहा निवासी विशाल कुमार की पत्नी अर्चना कुमारी की शादी छह वर्ष पूर्व हुई थी। अर्चना कुमारी के दो संतान हैं। जिसमें 5 वर्षीय पुत्र दीपिकाशू कुमार और 4 वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी है। एक वर्ष पूर्व से उसकी पत्नी का प्रेम संबंध तिलौथू के शिवपुर गांव निवासी युवक इंदल कुमार के साथ चल रहा था। घर वालों के लाख मना करने के बावजूद दोनों एक दूसरे से अलग नहीं हो पा रहे थे। इसी क्रम में विशाल की पत्नी अपने प्रेमी के साथ अपने मायके चली गई। जिसकी मौखिक सूचना घर वालों ने पुलिस को दी।

Read More : Minor Boy Burnt to Death: दुकान में चोरी करने घुसे एक नाबालिक की दर्दनाक मौत, दो लोग घायल, दिल दहला देगी वजह

पुलिस दबाव के बाद दोनों थाने में हाजिर हुए। लेकिन दोनों ने एक साथ रहने की जिद करने लगे। काफी समझाने के बाद भी जब दोनों तैयार नहीं हुए तो इंद्रपुरी पंचायत भवन में रिश्तेदारों और समाज के सामने विशाल कुमार ने अपनी पत्नी का हाथ उसके प्रेमी को सौंप दिया। उसने विवाहित महिला की मांग में सिंदूर भरकर साथ जीने मरने की कसम खाई। इसके बाद दोनों ओर से बॉन्ड पेपर पर हस्ताक्षर बनाया गया। जिसमें लिखा गया कि अब पति से बेवफाई करने वाली महिला अपने दो बच्चों को छोड़ कर अपने प्रेमी के साथ आजीवन रहेगी तथा उसका पति के चल अचल संपत्ति में उसका कोई हिस्सा नहीं रहेगा। कोई केस मुकदमा भी नहीं किया जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button