Uncategorized

Facilities For Female Police Officers: महिला पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी… ड्यूटी के दौरान बच्चों के साथ समय बिताने के लिए मिलेंगे दो घंटे, इस दिन से लागू होगी व्‍यवस्‍था

Facilities For Female Police Officers: उत्तर प्रदेश। आगरा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात महिला पुलिसकर्मियों के लिए नई पहल शुरू होने जा रही है। अब इन्हे डियूटी के बीच दोपहर में अपने बच्चों के साथ समय बिताने के लिए दो घंटो का समय दिया जाएगा। बता दें कि यह व्यवस्था लोकसभा चुनाव के बाद लागू की जाएगी। वहीं, इस योजना का लाभ 300 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों को मिलेगा। इनमें आरक्षी से लेकर निरीक्षक तक शामिल हैं।

Read more: Delhi Lok Sabha Elections 2024: महिला मतदाताओं के लिए खास ऑफर, वोट की स्याही लगी उंगली दिखाने पर ब्यूटी पार्लर में मिलेगी बंपर छूट 

इन महिला पुलिसकर्मियों को मिलेगी सुविधा

आगरा पुलिस कमिश्नरेट में 650 से अधिक महिला पुलिसकर्मी हैं। इनमें आरक्षी, मुख्य आरक्षी, एएसआई, एसआई, इंस्पेक्टर शामिल हैं. इनमें करीब 60 प्रतिशत विवाहित हैं। ऐसे में महिला पुलिसकर्मियों की परेशानी को देखते हुए उन्हें बेहतर सुविधा देने के लिए मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी एसीपी सुकन्या शर्मा द्वारा कार्य योजना बनाई गई। इसके तहत ऐसी महिला आरक्षी जिनके बच्चों की आयु तीन वर्ष तक है। उन्हें दोपहर में दो घंटे की छुट्टी देना, जिन महिला पुलिसकर्मियों के बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं, उन्हें भी शामिल किया गया है।

Read more: IBC24 Fact Check: क्या चुनाव खत्म होने से पहले ही हार मान गए मनोज तिवारी? जानें वायरल वीडियो के दावे की सच्चाई 

गर्भवती महिला पुलिसकर्मी भी शामिल

एसीपी सुकन्या शर्मा के अनुसार कार्य योजना में गर्भवती महिला पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया है। दरअसल, गर्भवती को कई बार डॉक्टर के बताए चेकअप के साथ ही जांचें करानी होती हैं। ऐसे में उन्हें एक दिन की छुट्टी देने की व्यवस्था की गई है। साथ ही जो महिला पुलिसकर्मी गर्भवती हैं उन्हें दबिश समेत कई अन्य डयूटी से राहत दी जाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button