Uncategorized

Fact Check on Durga Puja Leave: क्या ममता सरकार ने प.बंगाल में बंद कर दी दुर्गा पूजा की छुट्टी?.. गृहमंत्री अमित शाह के इस दावे में हैं कितनी सच्चाई?.. यहाँ देखें पूरी पड़ताल

दी क्विंट हिंदी फैक्ट चेक: लोकसभा चुनाव अपने चरम पर हैं। सभी दलों के बड़े नेता अलग अलग चुनावी चरणों में अपनी पार्टियों के लिए प्रचार में जुटे हुए है। ऐसे में नेता अपनी विपक्षी दल के नेताओं पर निशाना साध रहे हैं। लेकिन यह निशाना सिर्फ नेताओं तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि वे विपक्षी दलों के सरकार की नीतियों और योजनाओं पर भी प्रहार कर रहे हैं। इसी बीच आज हम बात आकर रहे हैं देश के गृहमंत्री अमित शाह के दिए भाषण की जो उन्होंने पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की छुट्टियों के सन्दर्भ में दी थी।

दरअसल 2024 के लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी के लिए समर्थन मांगने के लिए पश्चिम बंगाल के सेरामपुर में एक रैली में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सरकार पर निशाना साधा था। गृह मंत्री ने दावा किया था कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार दुर्गा पूजा के त्योहार के दौरान छुट्टियां नहीं देती है।

लगभग 18:14 टाइमस्टैम्प पर , शाह को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “वह [ममता बनर्जी] राम मंदिर का विरोध करती हैं। वह दुर्गा विसर्जन की अनुमति नहीं देती हैं और रमजान पर मुस्लिम श्रमिकों को छुट्टियां देती हैं। ममता दीदी, हमें इससे कोई समस्या नहीं है, छुट्टियां दें। लेकिन हम इस बात का जवाब चाहते हैं कि आप हमारी दुर्गा पूजा के दौरान छुट्टियां क्यों नहीं देती हैं। यह भेदभाव क्यों?”

क्या यह दावा सच है?: नहीं, ये दावे झूठे हैं। राज्य सरकार की वेबसाइट पर शेयर की गई छुट्टियों की सूची के अनुसार, दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान कई छुट्टियां दी जाती हैं।

2024 की छुट्टियों की सूची: हमने गूगल पर “पश्चिम बंगाल छुट्टियों की सूची” शब्दों का उपयोग करके एक कीवर्ड खोज की।

खोज करने पर हमें पश्चिम बंगाल सरकार के कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर इस वर्ष के लिए संकलित सूची मिली।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, छुट्टियों की सूचियां तीन प्रकार की थीं – निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश, राज्य सरकार के तहत अवकाश और विभागीय अवकाश।
एनआई अधिनियम के तहत नीचे दी गई सूची 2024 में दुर्गा पूजा के दौरान दी जा रही कई छुट्टियों को दर्शाती है।

एनआई अधिनियम के तहत छुट्टियों की सूची।
(स्रोत: पश्चिम बंगाल सरकार की वेबसाइट/ द क्विंट द्वारा संशोधित )

दूसरी सूची, जो राज्य सरकार के आदेश के तहत छुट्टियां प्रदान करती है, में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान दी गई कई छुट्टियों को भी दर्शाया गया है।
अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि आश्वासन रजिस्ट्रार, कोलकाता और स्टाम्प राजस्व कलेक्टर, कोलकाता के कार्यालयों को छोड़कर राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालय दूसरी सूची में निर्दिष्ट दिनों को बंद रहेंगे।

राज्य सरकार के अंतर्गत छुट्टियों की सूची।
(स्रोत: पश्चिम बंगाल सरकार की वेबसाइट/ द क्विंट द्वारा संशोधित )

वेब कूफ टीम ने वर्ष 2023 और 2022 की छुट्टियों की सूची देखी और पाया कि सरकार ने इन वर्षों में भी दुर्गा उत्सव के लिए कई छुट्टियां प्रदान की हैं।

दी क्विंट हिंदी फैक्ट चेक:  दुर्गा पूजा की अनुमति के दावों के बारे में: एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार , पश्चिम बंगाल सरकार ने कथित तौर पर पुलिस की सलाह पर 2017 में दुर्गा पूजा जुलूसों और विसर्जन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

यह घोषणा इसलिए की गई क्योंकि कथित तौर पर बनर्जी समारोह के दौरान कोई सांप्रदायिक झड़प नहीं चाहती थीं।
इन प्रतिबंधों को बाद में पश्चिम बंगाल उच्च न्यायालय द्वारा रद्द कर दिया गया।
सरकार ने तब निर्णय लिया था कि मुहर्रम के दिन प्रतिमा विसर्जन के लिए लोगों को पुलिस की अनुमति लेनी होगी।

वेबकूफ टीम ने शाह के कार्यालय से उनके बयानों के बारे में और स्पष्टीकरण मांगने और उनकी जानकारी के स्रोत का पता लगाने के लिए संपर्क किया है। जवाब मिलने पर इस रिपोर्ट को अपडेट कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष: यह स्पष्ट है कि गृह मंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान छुट्टियां नहीं देने संबंधी बयान झूठा है।

(डिस्क्लेमर: यह पूरा फैक्ट चेक दी क्विंट हिंदी फैक्ट चेक के द्वारा किया गया हैं। किसी भी तरह के कंटेंट व पड़ताल में IBC24 शामिल नहीं हैं। आपत्तियों का निराकरण द्वारा किया जाएगा।)

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button