नवाब कोकब हमीद जैसी महान शख्सियतें सदियों में कभी कभार ही जन्म लेती है – विपुल जैन
- नवाब कोकब हमीद ने जाति-धर्म, ऊॅंच-नीच, छोटे-बड़े के आधार पर कभी भी भेदभाव नही किया और ईमानदार छवी के अच्छे राजनेता के रूप में अपनी एक अमिट पहचान बनायी
- महान व्यक्तित्व के धनी नवाब कोकब हमीद पांच बार बागपत के विधायक रहे और 4 बार उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहते हुए उत्तर प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया
बागपत, उत्तर प्रदेश।
इंसानियत को गौरवान्वित करने वाले बागपत के नवाब स्वर्गीय कोकब हमीद को उनके जन्मदिन पर लाखों लोगों ने याद किया और उनके प्रशंसकों ने उनके महान व्यक्तित्व से आम लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार और प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता विपुल जैन ने नवाब साहब के बारे में कहा कि नवाब साहब जैसी शख्सियतें सदियों में कभी कभार ही जन्म लेती है। कहा कि नवाब साहब ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा देहरादून से प्राप्त की। उन्होंने अलीगढ़ से उच्च शिक्षा ग्रहण की। नवाब साहब ने शिक्षा ग्रहण करने के उपरान्त प्राईवेट कम्पनी में नौकरी की। बागपत के लोगों के आग्रह पर उन्होंने राजनीति में कदम रखा। कहा कि नवाब साहब ने क्षेत्र और क्षेत्रवासियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कार्य किये। विपुल जैन ने बताया कि नवाब साहब ने विभिन्न धर्मो के लोगों के बीच आपसी भाईचारा बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कभी भी जाति-धर्म, ऊॅंच-नीच, छोटे-बड़े के आधार पर कभी भी भेदभाव नही किया। नवाब साहब के व्यक्तित्व और कार्यो से प्रभावित होकर बागपत की जनता ने नवाब कोकब हमीद को पांच बार विधायक चुना। कोकब हमीद चार बार उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। विपुल जैन ने बताया कि नवाब साहब जब तक रहे तब तक उत्तर प्रदेश की राजनीति में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया और ईमानदार छवी के अच्छे राजनेता के रूप में अपनी एक अमिट पहचान बनायी।