गाय आकर दुकान की गद्दी में बैठ जाती है जाने कहा आती है
भारत में गौ को माता का दर्जा प्राप्त है।
तोकेश्वर कोशले की खबर
छत्तीसगढ़ की कबीरधाम जिले के नगर पंचायत पिपरिया से एक गाय और दुकान मालिक की एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है जिस सुनकर और देखकर हर कोई हैरान है। गाय दुकान में इस तरह पहुंचती है जैसे कि वह वहां सभी को वर्षों से जानती हो। लोग जहां दुकान मालिक की तारीफ कर रहे वहीं उस गाय को देखने के लिए लोग दुकान पर पहुंच रहे हैं। हर कोई अपनी आंखों से इस प्रेम के रिश्ते को देखना चाहता है। अपने मोबाइल में कैद करना चाहता है।
दरअसल, यह मामला है नगर पंचायत पिपरिया के बड़े बाजार में स्थित दुर्गा बर्तन स्टील दुकान का जहा एक गाय रोज इस बर्तन दुकान में पहुंच जाती है तथा खुद ही अंदर घुस जाती है और
देखे वीडियो
मालिक
की गद्दी पर बैठ जाती है। वह 1 घंटे तक गद्दी पर ही बैठी रहती है। इस दौरान बर्तन दुकान के मालिक श्री अनिल केशरी जी गाय को प्यार से दुलारते हैं।
उसे भरपेट भोजन खिलाते हैं। गाय और दुकान मालिक के प्रेम को देखकर लोग प्राचीन काल में कृष्ण और गाय के बीच प्रेम के बारे में चर्चा करने लगे हैं। दुकान मालिक ने बताया कि यह गाय उनके दुकान में तीन से चार साल से आ रही है।