Anwarul azim Latest News: यहां के सांसद की टुकड़ो में मिली लाश.. इलाज कराने आये थे पश्चिम बंगाल, हो गए थे लापता..

कोलकाता: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की भारत में हत्या हो गई है। उनका शव टुकड़ों-टुकड़ों में मिला है। अजीम 11 मई को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल आए थे, तब से वह लापता थे। (Anwarul Azim Anar murdered in India) उनकी लास्ट लोकेशन के आधार पर पुलिस ने संजीव गार्डन में सर्च ऑपरेशन भी चलाया था, लेकिन कुछ नहीं मिला। अब पुलिस को उनका शव मिला है। मामले में आगे की जांच जारी है।
एक हिंदी अखबार के मुताबिक़ बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने ढाका के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सांसद की हत्या कोलकाता में की गई। उनकी हत्या सुनियोजित साजिश के तहत की गई है। इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी बांग्लादेशी थे। (Anwarul Azim Anar murdered in India) अभी तक इस साजिश से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बांग्लादेश के अखबार डेली स्टार के अनुसार गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने अजीत की हत्या की पुष्टि की है।