Uncategorized

Dulhan ko Stage Par Aa Gai Devi: बॉयफ्रेंड के इशारे पर दुल्हन ने स्टेज पर ही किया कांड, ‘देवी’ का अवतार देखकर गिर पड़ा दूल्हा

नई दिल्ली: Dulhan ko Stage Par Aa Gai Devi पूरे देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, जिसके वीडियो और खबरें भी सामने आ रही है। वैसे तो शादी तय होते ही दूल्हा-दुल्हन अरमान संजोने शुरू कर देते हैं और अरमानों को पूरा करने की तैयारियों में जुट जाते हैं। लेकिन कई बार इश्क में पड़े दूल्हा-दुल्हन ऐसा कांड कर जाते हैं कि पूरे समाज के सामने परिवार के लोगों को शर्मिंदा होना पड़ता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दुल्हन को स्टेज पर ही तांडव करते देखा जा सकता है।

Read More: Hot Sexy Video: कैमरे के सामने हद से ज्यादा बोल्ड नजर आई ये हॉट मॉडल, वीडियो से सोशल मीडिया का पारा हुआ हाई…

Dulhan ko Stage Par Aa Gai Devi इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, दूल्हा-दुल्हन जयमाल की रस्म के लिए स्टेज पर बैठे होते हैं और जैसे ही दूल्हा जयमाला लेकर खड़ा होता है और दुल्हन के पास जाता है, तभी अचानक से लड़की अजीब तरह की हरकतें करने लगती है। उसकी हरकतें ‘मंजुलिका’ जैसी लगती हैं।

Read More: Ek Parivar Ek Naukri? अनपढ़ को 24000…5वीं पास को 28000 रुपए मिलेगी सैलरी…हर परिवार के एक सदस्य को मिलेगी नौकरी? PIB Fact Check ने दी असल जानकारी

17 सेकंड के वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा वरमाला लिए दुल्हन को देख रहा है और दुल्हन सोफे पर बैठी हुई है। तभी अचानक से वह अपनी आंखे नचाते हुए दूल्हे की तरफ देखकर जोर-जोर से हंसने लगती है। दुल्हन को ऐसा करते देख दूल्हे समेत वहां मौजूद सभी घबरा जाते हैं। हालांकि दुल्हन इतने पर ही नहीं रुकती है इसके बाद वह अपने बालों को खोलकर घुमाने लगती है। स्टेज का डरावना माहौल देख दूल्हा घबराकर सोफे के पीछे चला जाता है। वहीं घटना का वीडियो किसी ने अपने फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: बदलने वाली है इन राशियों की जिंदगी, शनिदेव की कृपा से होंगे मालामाल, हर काम में मिलेगी कामयाबी 

 

 

दूल्हा बेचारा कोमा में ना चला जाए । pic.twitter.com/SJBQM1duIm

— Ravi Shankar Verma (@RaviShanka_IND) May 20, 2024

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button