मै एक ग्रामीण किसान हूँ और एक गरीब काश्तकार का बेटा हूँ
कवर्घा कबीरधाम सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ -,मै एक ग्रामीण किसान हूँ और एक गरीब काश्तकार का बेटा हूँ मेरा निवास स्थान गांव गांगपूर पोस्ट दैहानडीह,,तहसील,,सहसपुर लोहारा जिला, कबीरधाम छत्तीसगढ़ का हूँ जिसका भू ञण
पुस्तिका बनाने के एवज में मूझे दस हजार रुपये का माँग करती है,,और रूपया देने के बाद भी मूझे चक्कर काटवा रही है और बी 1,,और खसरा मे डिजिटल साईन करने के नाम मे भी मूझे चक्कर कटवा रही थी,,,तहसील दार साहब से शिकायत करने जाऊँ गा बोलो तो जाओ मेरी शिकायत कर दो बोलती है,,हमारे गांव गांगपूर के जितने भी किसान
का भू ञण पुस्तिका भाई बंटवारा वाला बना रही है सबको दस हजार रुपये का बीस हजार रुपये का माँग करती है और हमारे गांव गांगपूर के कोटवार जिसका नाम है बरतरिहा दास मानिकपूरी है इसी के माध्यम से रूपया लेती हैं और पटवारी का नाम है रितू उपाध्याय,,पटवारी हल्का नम्बर 1
है,,,और पटवारी और कोटवार दोनों की मिलीभगत से काफी फल फूल रहे हैं और हम गरीब जनता का शोषण कर रहे हैं और रूपया लेने के बाद भी चक्कर कटवाने मे लगी हुई है,,,मै अपने इस संदेश के माध्यम से प्रेस प्रमुख को ये अवगत कराना चाहता हूँ कि इसके उपर तुरंत कार्रवाई कर हमारे साथ इंसाफ करे,,पटवारी जी को हल्का नम्बर 1 से बदल कर हमे कोई अच्छा पटवारी दिया जाये,,,,,,,
एक समाज सेवी,,,
गांव गांगपूर से,,,
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100