छत्तीसगढ़

जिले के विकासखण्ड मुंगेली में युवा महोत्सव 13 और नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल 14 नवम्बर को

जिले के विकासखण्ड मुंगेली में युवा महोत्सव 13 और नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल 14 नवम्बर को

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में जिले के विकासखण्ड मुंगेली में युवा महोत्सव 2019 का शुभारंभ 13 नवम्बर को प्रातः 10 बजे एवं नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल 2019 का शुभारंभ 14 नवम्बर को दोपहर 12 बजे शिव प्रसाद पाठक सभाभवन बी.आर.साव. मुंगेली में होगा। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले होंगे। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा दुर्गा बघेल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत मुंगेली की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा तरूण खाण्डेकर, नगर पालिका परिषद मुंगेली की अध्यक्ष श्रीमती सावित्री अनिल सोनी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला रमेश यादव, श्रीमती अनिता रजनीश जायसवाल, श्री लोकराम साहू, जनपद पंचायत मुंगेली उपाध्यक्ष श्री शिवप्रताप सिंह बघेल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच प्रदान करने, सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंदजी की जयंती के उपलक्ष्य में युवा महोत्सव एवं आदिम जनजाति की सांस्कृतिक परम्परा, लोकशैलियों, कलात्मक अभिव्यक्तियों को राष्ट्रीय पहचान दिये जाने के दृष्टिकोण से नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button