Face To Face Madhya Pradesh: बेलगाम बागियों से.. Congress को डर लगता है! पार्टी में भितघातियों पर चला अनुशासन का डंडा, BJP को तंज कसने का फिर मिला मौका
MP Politics: भोपाल। क्या कांग्रेस डर कर राजनीति कर रही है? क्या कांग्रेस कड़े निर्णय नहीं ले पा रही है? आखिर कांग्रेस भितरघातियों से क्यों डर रही है। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये सब कहा है खुद कांग्रेस के सीनियर नेता सज्जन सिंह वर्मा ने..जी हां कांग्रेस में भितरघातियों पर फिर बवाल मच गया है। सज्जन सिंह वर्मा के बयान के बाद कांग्रेस नेतृत्व बुरी तरह घिर चुका है और बीजेपी हमलावर है। आज इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
‘कांग्रेस अब अपनों से घिर चुकी है’.. सज्जन सिंह वर्मा ने ये बयान देकर कांग्रेस लीडरशिप की नीयत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जाहिर है ये सवाल पार्टी के हर एक शख्स के जहन में उठ रहा होगा कि क्या वाकई कांग्रेस नेतृत्व डरता है। वो भी भितरघातियों से… अगर नहीं डर रहा होता तो क्यों नहीं विधानसभा चुनाव में पार्टी को नुक्सान पहुंचाने वालों को बाहर किया गया। ये वो सवाल हैं जिनका जवाब देने में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी,प्रभारी जितेंद्र सिंह को पसीने आ रहे हैं।
भले कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व ये दावा करे कि भितरघातियों पर अनुशासन का डंडा चला है। लेकिन ये पूरा सच नहीं है। क्योंकि सज्जन सिंह वर्मा खुद अनुशासन समिति के सदस्य हैं और अगर भितरघातियों के खिलाफ कांग्रेस ने एक्शन लिया होता तो जाहिर तौर पर अनुशासन समिति के सदस्य होने के नाते उन्हें जानकारी जरूर होती।
MP Politics: खैर पूरे मामला ही फिलहाल गोलमोल है। लेकिन कांग्रेस में भितघातियों पर हो रही खींचतान पर बीजेपी को तंज कसने का मौका जरूर मिल गया है। जाहिर है ये कांग्रेस का ऐसा रोग है जो बरसों पुराना है। कांग्रेस भी ये मानती है कि पार्टी अपनों के षडयंत्र से ही चुनाव हारती है। बावजूद इसके इस रोग का इलाज कांग्रेस अब तक नहीं खोज पाई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp