Raipur Murder News: डबल मर्डर से दहला ये इलाका, पति ने अपनी ही पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट, पूरे इलाके में सनसनी का माहौल
रायपुर: Raipur Murder News प्रदेश की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया यहां एक कलयुगी पति ने अपनी ही पत्नी और बेटी की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने टंगिया मारकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।
Raipur Murder News मिली जानकारी के अनुसार, घटना खरोरा थाना क्षेत्र का है। जहां डबल मर्डर से पूरा शहर दहल गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मां बेटी के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं आसपास लोगों से जानकारी जुटा ली है।
आरोपी की पहचान योगेश वर्मा के रूप में हुई है। वहीं मृतक पत्नी का नाम जानकारी वर्मा है। फिलहाल आरोपी ने किस वजह से घटना को अंजाम दिया है। इस बात की जानकारी सामने नहीं आया है। वहीं घटना को लेकर पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है।