UP Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए मतदान आज, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से की मतदान करने की अपील
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/05/yogi-1-qdq76N-780x470.jpeg)
लखनऊ : UP Lok Sabha Elections 2024 : आज लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान है। अब तक लोकसभा चुनाव के चार चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। वहीं आज 20 मई को पांचवें चरण का मतदान है। इस चरण में आठ राज्यों के 49 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। पांचवें दौर में जिन सीटों पर मतदान है, उनमें उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच सीटें शामिल हैं। इसके अलावा, झारखंड की तीन, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर भी इसी चरण में मतदान होना है।
यूपी की 14 सीटों पर होंगे मतदान
UP Lok Sabha Elections 2024 : वहीं पांचवे चरण के मतदान में आज यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं। मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा सीटों पर मतदान होगा। इसमें से 10 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और चार सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। वहीं आज होने वाले पांचवे चरण के चुनाव में 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें लखनऊ जिले की लखनऊ पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
सीएम योगी ने जनता से की अपील
UP Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए मतदान शुरू होने के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से जमकर मतदान करने की अपील की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, आज लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि कृपया मतदान करें। सीएम योगी ने कहा कि, आपका बहुमूल्य वोट सशक्त-सुरक्षित भारत की नींव बनेगा।