Raipur Road Accident News : अनियंत्रित होकर पलटा सवारियों से भरा ऑटो, नाबालिग बच्ची की हुई मौत, दो की हालत गंभीर
रायपुर : Raipur Road Accident News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। आए दिन कई बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं और इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल भी हो रहे हैं। लगातार सामने आ रही सड़क हादसों की खबर के बीच एक बार फिर राजधानी रायपुर से एक सड़क हादसे की खबर आई है। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है। वाहन एक ही परिवार के 6 से 7 लोग घायल हो गए हैं।
नाबालिग बच्ची की हुई मौत
Raipur Road Accident News : मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना विधानसभा थाना क्षेत्र के पचेड़ा गांव की है। यहां पचेड़ा से नरदाह के बीच निर्माणाधीन सड़क पर नाले में सवारियों से भरा ऑटो पलट गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 से 7 लोग घायल हो गए। वहीं एक 12 साल की नाबालिग बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 5 घायलों को इलाज के निजी अस्पताल भेजा है। इनमे से 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।