Uncategorized

Fire in Moon Hotel Noida : मंगेतर के साथ होटल के कमरे में थी युवती, अचानक लग गई आग, फिर हुआ ये….

नई दिल्ली : Fire in Moon Hotel Noida : नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-104 स्थित मून होटल की चौथी मंजिल पर शनिवार शाम को अचानक आग लग गई। होटल में आग लगने से कमरे में ठहरे युवक और युवती अंदर ही फंस गए। आग लगने की सुचना मिलते ही पुलिस और फायर कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल युवती की मौत हो गई। वहीं युवक का इलाज अब भी जारी है। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : Bus Accident In Bengaluru : डिवाइडर से टकराकर फ्लाईओवर पर लटकी यात्रियों से भरी बस, 6 लोग गंभीर रूप से हुए घायल 

फिजियोथेरेपिस्ट थी मृतका

Fire in Moon Hotel Noida : मिली जानकारी के अनुसार, होटल के कमरे में ठहरे युवक-युवती मंगेतर थे और अगले महीने शादी होने वाली थी। मृतिका 27 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट थी और नोएडा के सेक्टर-46 में रहती थी। वह अपने मंगेतर तरुण कुमार के साथ होटल मून गई थी, तभी ये हादसा हो गया। आग लगने से दोनों झुलस गए थे साथ ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इलाज के दौरान पलक ने दम तोड़ दिया और मयूर विहार फेज 1 दिल्ली निवासी इंजीनियर तरुण की हालत गंभीर बनी हुई है।

होटल मून में लगी भयंकर आग.. युवती की मौत.. मंगेतर झुलसा

UP : नोएडा के होटल मून के चौथे फ्लोर पर अचानक भयंकर आग लगने से फिजियोथेरेपिस्ट 27 वर्षीय पलक की मौत हो गई। जबकि उसका मंगेतर इंजीनियर तरुण कुमार झुलसा। दोनों की अगले महीने शादी होनी थी। पलक मूल रूप से पटना की रहने वाली थी..… pic.twitter.com/zhIpvqkJ3Q

— TRUE STORY (@TrueStoryUP) May 19, 2024

यह भी पढ़ें : Akash Anand Latest News: अब PM मोदी नहीं राहुल गांधी हैं आकाश आनंद के निशाने पर.. लिखा, ‘ये आज भी सबको गुलाम समझते हैं, सावधान रहिये’..

ये है पूरा मामला

Fire in Moon Hotel Noida : घटना की जानकारी देते हुए सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि, शनिवार शाम को सेक्टर-104 स्थित मून होटल एंड बैंक्वेट हॉल की चौथी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर दस वाहनों को भेजा गया। वहां चौथी मंजिल पर युवक और युवती के फंसे होने की जानकारी मिली। इस पर अग्निशमन विभाग की एक टीम दोनों को सकुशल बाहर निकालने में जुट गई। वहीं, दूसरी टीम आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी। अग्निशमन विभाग की टीम ने एक दमकल वाहन से ही आग पर काबू पा लिया। नौ दमकल गाड़ियां वापस भेज दी गईं। धुएं के कारण अंदर फंसे युवक और युवती को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। दोनों को नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। इसमें युवती की मौत हो गई है और युवक की हालत गंभीर बनी हुई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button