खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

तीन अपचारी बालक सहित 7 सदस्यीय वाहन चोर गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा, चोरी की 21 दुपहिया वाहन उड़ीसा से बरामद

भिलाई । दुर्ग पुलिस ने आज वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया, लगभग 8 लाख रूपये मूल्य के 21 दुपहिया वाहन चोरों से बरामद किया गया । वाहन चोरी कर आरोपी वाहन को उड़ीसा ले जाकर बेच देते थे, आरोपी नशे की पूर्ति के लिए वाहनों की चोरी करते थे । इनसे बरामद वाहनों में भिलाईनगर थाना क्षेत्र से 9, भट्ठी थाना क्षेत्र से 6 एवं नेवई क्षेत्र से 6 वाहन चोरी किया गया था । सात सदस्यीय वाहन चोर गिरोह में 3 अपचारी बालक भी हैं । वरि.पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में पत्रकारों से चर्चा के दौरान इस बात का खुलासा किया । उन्होंने बताया कि, विगत दिनों मुखबिर की सूचना पर संदेही रिसाली गाँव निवासी ललित नायक को पकड़ा गया जिससे पूछताछ में इन वाहन चोरियों का खुलासा हुआ है । पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों में सेक्टर 5 के अजय नायक 23 साल, बलांगिर उड़ीसा का 22 वर्षीय डुनो छुरा, सेक्टर 5 के 18 वर्षीय टुनो सोना, रिसाली गाँव का 20 वर्षीय ललित नायक की निशानदेही पर 21 चोरी की वाहनें बरामद की गई हैं । सात सदस्यीय वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक पूर्ण बहादूर, हवलदार मुरलीधर कश्यप, राजेश सिंह, आरक्षक शहबाज खान, अनुप शर्मा, पन्नेलाल, समीम खान, संतोष गुप्ता, उपेन्दर सिंह, जुगनू सिंह, पंकज अमित दुबे, रवि बिसाई एवं उपेन्द्र यादव की भूमिका महत्वपूर्ण रही । पत्रकारों से चर्चा के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर अजीत कुमार यादव, उप पुलिस अधीक्षक हरिजन कल्याण नवीन शंकर चौबे भी उपस्थित थे ।

वहीं एक अन्य मामले में तीन युवकों से चोरी की तीन मोटरसायकल एवं एक देशी कट्टा तथा तीन जिन्दा कारतूस भी बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। वहीं एक अन्य प्रकरण में डी.डी. नगर रायपुर निवासी जाफर अली उम्र 28 साल का संदिग्ध हालत में घूमते हुए राजेश्वरी मंदिर पावर हाऊस चौक से गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बिना नंबर की एक मोटरसायकल, 315 बोर का  देशी कट्टा एवं तीन नग जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है वहीं खुर्सीपार निवासी 19 वर्षीय विजय कुमार से एक चोरी की मोटरसायकल तथा जोंन 3 खुर्सीपार निवासी अरबाज सिद्धीकी उम्र 21 साल से एक चोरी की मोटरसायकल जप्त करने में पुलिस को सफलता मिली है ।

Related Articles

Back to top button