All Liquor Shops Closed: मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, आज शाम से इतने दिनों के लिए बंद रहेगी शराब दुकानें, जानें क्या है कारण
नई दिल्ली: All Liquor Shops Closed देश में लोकसभा के लिए चौथे चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब 20 मई को पांचवें चरण का मतदान होने जा रहा है। पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के 21 जिलों के 14 लोकसभा सीटों पर 20 मई को वोट डाले जांएगे। जिसको लेकर अब तैयारियों शुरू हो चुकी है। मतदान के 48 घंटा पहले यानी आज शाम चुनावी शोर गुल थम जाएगी। वहीं दूसरी ओर आज शाम को यूपी के 21 जिलों में शराब, भांग आदि की दुकानें दुकानें भी बंद हो जाएगी। जो चुनाव मतदान खत्म होने के बाद खुलेंगी।
All Liquor Shops Closed लखनऊ जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि चुनाव के 48 घंटा पहले चुनाव प्रचार और शराब की दुकानें पर प्रतिबंध लग जाएगी। साथ ही 18 मई की शाम छह बजे के बाद किसी तरह की रैली, रोड शो की अनुमति नहीं होगी।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 कुल सात चरणों में आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें से चार चरण पूरे हो चुके हैं। पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा 26 अप्रैल को, तीसरा चरण 7 मई को और चौथा 13 मई को आयोजित किया गया था। पांचवा चरण 20 मई को आठ राज्यों के 49 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। छठा चरण 25 मई को सात राज्यों के 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा और अंतिम चरण 1 जून को आठ राज्यों के 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। वोटों की गिनती यानी चुनाव रिजल्ट की घोषणा 4 जून 2024 को होगी।