देश दुनिया

लता मंगेशकर को सांस लेने में तकलीफ, अस्पताल में हुईं एडमिट

 

सबका संदेश न्यूज नई दिल्ली- बॉलीवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया. लता मंगेशकर को वायरल और सांस लेने में तकलीफ के बाद मेड‍िकल ट्रीटमेंट द‍िया जा रहा है. ये जानकारी आजतक से खास बातचीत में उनके परिवार ने दी.

इंडिया टुडे के साथ बातचीत में लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने बताया, “हमने उन्हें बेहतर महसूस कराने के लिए भर्ती कराया था और अब वह पिछली रात की तुलना में ज्यादा सेहतमंद महसूस कर रही हैं. अगले 3-4 दिन में वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगी. उनकी हालत अब स्थिर है और वह लगातार बेहतर हो रही हैं.”

लता मंगेशकर को भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादा साहेब फाल्के जैसे तमाम पुरस्कार अब तक मिल चुके हैं. लता मंगेशकर का भारतीय सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान रहा है. ऐसी सैकड़ों फिल्में हैं जिनमें लगा मंगेशकर ने गाने गाए हैं. वह एक म्यूजिकल फैमिली से हैं और उन्होंने कुछ फिल्मों में संगीत का कंपोजीशन भी किया है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button