Earthquake In Jammu-Kashmir : भूकंप से कांपी घाटी की धरती, घरों से बहार निकले लोग, रिक्टर स्केल पर रही 3.5 तीव्रता
जम्मू-कश्मीर : Earthquake In Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 8:35: बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप जम्मू-कश्मीर के 33.36 N अक्षांश और 76.65 E देशांतर पर आया, इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए। अचानक आए भूकंप से लोग सहम गए। भूकंप के झटके ज़्यादा तीव्र नहीं थे. जिस वजह से जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है। हालांकि, भूकंप के झटके महसूस करने पर लोग डर गए और कुछ देर तक अपने घरों से बाहर निकलकर खुले में आ गए।
इस इलाके में आया भूकंप
Earthquake In Jammu-Kashmir : यह भूकंप जम्मू-कश्मीर के उस इलाके में आया, जहां पहले भी भूकंप आते रहे हैं। जम्मू-कश्मीर हिमालय पर्वत श्रृंखला के पास स्थित है, जहां भूकंप आना आम बात है। भूकंप के बाद विशेषज्ञों ने इस इलाके में आगे भी भूकंप आने की संभावना जताई है। लोगों से अपील की गई है कि वे भूकंप के दौरान सावधान रहें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।
EQ of M: 3.5, On: 18/05/2024 08:35:34 IST, Lat: 33.36 N, Long: 76.65 E, Depth: 10 Km, Location: Jammu & Kashmir.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @KirenRijiju @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/DrSjnTlNXe
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) May 18, 2024