Uncategorized

Courtallam Waterfalls Flood News : झरने में अचानक आई बाढ़, एक युवक की हुई मौत, अधिकारीयों ने जनता से की अपील

चेन्नई: Courtallam Waterfalls Flood News : तमिलनाडु के तेनकासी जिले में कोर्ट्रलम वाटरफॉल में अचानक बाढ़ आ गई। अचानक आई बाढ़ की चपेट में आने से एक 17 साल के लड़के की मौत हो गई। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी थी और इसी बीच झरने में अचानक बाढ़ आ गई जिससे वहां नहा रहे सैकड़ों लोग प्रभावित हुए। सोशल मीडिया पर घटनास्थल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें घबराए हुए लोग अचानक आई बाढ़ के कारण वहां से भागते हुए दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Ghaziabad Crime News : पत्नी की हत्या कर लाश के साथ ली सेल्फी, फिर खुद झूल गया फांसी के फंदे पर, पति-पत्नी की मौत के बाद इलाके में फैली सनसनी 

पत्थरों के बीच मिला युवक का शव

Courtallam Waterfalls Flood News :  अधिकारियों ने कहा कि पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण प्रवाह में अचानक वृद्धि हुई। अश्विन नाम का लड़का पत्थरों में फंसा हुआ पाया गया। ओल्ड कोर्टलम झरने में अचानक बाढ़ आने की घटना सामने आई। झरने में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया है, जिसके कारण लोगों को झरने में प्रवेश करने से रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें : शुक्र गोचर से परिवार में आएगी सुख समृद्धि, इन राशि वालों के आज से शुरू होंगे अच्छे दिन, खुल गए धनवान बनने के रास्ते

अधिकारीयों ने लोगों से की ये अपील

Courtallam Waterfalls Flood News :  इस घटना के बाद तमिलनाडु फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट की एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है। टीम लोगों की सुरक्षा के लिए प्रयास कर रही है और झरने में प्रवेश को रोकने के लिए उपाय कर रही है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे झरने के आस-पास के क्षेत्र में न जाएं और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें. यह घटना हमें याद दिलाती है कि प्रकृति का गुस्सा कितना विनाशकारी हो सकता है। हमें प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सावधान रहना चाहिए और सुरक्षा निर्देशों का पालन करना चाहिए।

#तमिलमाडु में बाढ़ का कहर, झरने में आई बाढ़ से एक की मौत !!#Shocking news |

तमिलनाडु के ओल्ड कोर्टलम झरने में अचानक आई बाढ़, वीडियो में देखें पानी का रौद्र !!

ओल्ड कोर्टलम झरने में अचानक बाढ़ आने की घटना सामने आई है. झरने में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया है, जिसके कारण लोगों को… pic.twitter.com/ypns931hdx

— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP (@ManojSh28986262) May 18, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button