छत्तीसगढ़

आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने वाले डाक कर्मी सम्मानितचीफ पोस्ट मास्टर जनरल वीणा ने किया सम्मानकहा-लोगों की सेवा में डाक कर्मियों की भूमिका अत्यंत सराहनीय

छत्तीसगढ़/बिलासपुर
भारतीय डाक अपनी बेहतर सुविधाओं के कारण आम लोगों की पहली पसंद है। डाक और भरोसा एक-दूसरे के पूरक हैं। ये भरोसा डाक विभाग के मेहनती कर्मचारियों के बदौलत बना है। नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना हर डाक कर्मचारी का पहला दायित्व है। ऐसे दायित्व को बेहतर तरीके से निभाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित कर डाक विभाग भी गर्व महसूस कर रहा है। श्रीमती सुनीता द्विवेदी जनसंपर्क निरीक्षक प्रधान डाकघर बिलासपुर के द्वारा दी गई विस्तृत जानकारी के अनुसार, ये विचार राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित एक निजी होटल में आयोजित सम्मान कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल वीणा एन श्रीनिवासन ने व्यक्त किया।
उन्होंने बेहतर नागरिक सुविधाएं मुहैया कराने वाले डाक कर्मियों के कार्यों की सराहना की। चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ने बिलासपुर प्रक्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों कार्यों को विशेष तौर पर सराहा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर प्रक्षेत्र में लगातार नागरिक सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।
इस अवसर पर सौरभ कुमार असाटी (सहायक निदेशक), आलोक कुमार गुमास्ता (सहायक निदेशक), जे एस पारधी (सहायक निदेशक), रवि कचेर (सहायक निदेशक), बिलासपुर संभाग के डाक अधीक्षक विनय कुमार प्रसाद समेत अन्य उपस्थित रहे।

ग्राहक सेवा में बिलासपुर संभाग तत्पर –
चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ने कहा कि बिलासपुर संभाग ने ग्राहक सेवा की भूमिका में बेहद तत्परता से कार्य किया है। पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस में, ग्रामीण पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस समेत हर कार्य में बेहतर कार्य किया गया है। इसके लिए बिलासपुर के अधीक्षक विनय कुमार प्रसाद, रवि साहू, मुकुंद माधव महतो, अविनाश दुबे व निवेदिता शुक्ला को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पारूल श्रीवास्तव, सुमित कुमार सिंह व संध्या राजपूत को भी सम्मानित किया गया।

इन अधिकारी-कर्मचारी को मिला सम्मान –
बिलासपुर संभाग के अधीक्षक विनय कुमार प्रसाद को विविध सेवाओं से संबंधित खाता खोलने में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। बिलासपुर संभाग के पोस्ट मास्टर दीपक राही, कोरबा के पोस्ट मास्टर विजय कुमार दुबे, बालको नगर की पोस्ट मास्टर प्रिया चौहान, सक्ती के सब पोस्ट मास्टर बिहारी लाल गोंड, मस्तूरी के बीपीएम राजेश पांडेय, बिलासपुर मुख्य डाकघर के अभिकर्ता सतपाल सिंह को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button