छत्तीसगढ़

शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास करेगा 11 हजार दीपदान

शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास करेगा 11 हजार दीपदान

पण्डित देव दत्त दुबे
सहसपुर लोहारा
कवर्धासबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कवर्धा में श्री शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के द्वारा , परम् पूज्य ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी के

निर्देशानुसार कचहरी पारा स्थित श्री जानकी रमण प्रभु देवालय परिसर में 12 नवंबर मंगलवार को शांम 06 : 00 बजे 11 हजार दीपदान किया जायेगा ।
यह दीपदान महोत्सव श्री रामचन्द्र सरकार के पक्ष में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए अंतरिम आदेश के स्वागत में किया जा रहा है ।

 


श्री शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए धर्म नगरी कवर्धा, कबीरधाम जिले के सभी धर्मानुरागी , धर्मप्रेमियों से अपील की है, कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर एक दिया आप भी अपने नाम का जलावें ।
12 नवंबर मंगलवार को आयोजित 11 हजार दीपदान

आयोजन का आशय यह है कि संकल्प रूप से अब सिघ्रातिसिघ्र भगवान श्री रामचन्द्र सरकार का भव्य राम मंदिर का निर्माण पूण्य भूमि अयोध्या में हो ।
दीपदान महोत्सव पूज्य शङ्कराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के शिष्य ब्रम्हचारी ज्योतिर्मयानन्द के आतिथ्य एवं पण्डित शिवकुमार शास्त्री , पण्डित पवन

 

कुमार मिश्रा , पण्डित देव दत्त दुबे , पण्डित आनंद उपाध्याय सहित श्री शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के समस्त पदाधिकारीयों की उपस्थित में होगा । उक्त कार्यक्रम में समस्त धर्मनगरी कवर्धा , अंचल एवं जिलेवासी सादर आमंत्रित हैं ।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button