मुख्यमंत्री जरूर करेंगे आपका संविलियन, मैं भी रखूंगी आपकी बात – विधायिका ममता चंद्राकर

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- मुख्यमंत्री जरूर करेंगे आपका संविलियन, मैं भी रखूंगी आपकी बात – विधायिका ममता चंद्राकर
प्रदेश के संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मी, संविलियन अधिकार मंच” के बैनर तले एकजुटता से लड़ाई लड़ रहे हैं और हर जिले में इनकी गूंज सुनाई पड़ रही है, संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मी एकजुट होकर संविलियन अधिकार मंच के बैनर तले प्रदेश संयोजक विवेक दुबे की अगुवाई में राज्य के हर जिले में ज्ञापन सौंपा रहे है, ऐसे में कवर्धा जिला भी इससे अछूता नहीं है कवर्धा जिले के शिक्षाकर्मियों ने भी पंडरिया विधानसभा की विधायिका ममता चंद्राकर से मुलाकात की और विस्तार से संविलियन के मुद्दे पर चर्चा की गई। विधायिका ने भी शिक्षाकर्मियों को लगभग आधे घंटे का समय दिया और ध्यान से उनकी सारी समस्याएं सुनी। शिक्षाकर्मियों ने विधायिका को बताया कि
पंचायत विभाग में अब हर जिले में लगभग हजार से भी कम शिक्षाकर्मी बचे हैं ब्लॉक में तो संख्या और भी कम है जिसके चलते शासन-प्रशासन किसी का भी ध्यान शिक्षाकर्मियों पर नहीं है यही वजह है कि शिक्षाकर्मियों को समय पर वेतन तक नहीं मिलता है, दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्यौहार सूखे में गुजर जाते है और अपने ही वेतन के लिए शिक्षाकर्मियों को बार-बार गुहार लगानी पड़ती है…. इसके अलावा इधर सरकार यदि शिक्षाकर्मियों के संविलियन से पूर्व नई भर्ती करती है तो संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों की वरिष्ठता को लेकर भी खतरा उत्पन्न हो जाएगा, और कई वर्षों से सेवा देते आ रहें शिक्षाकर्मी नई भर्ती वाले शिक्षकों से जूनियर हो जाएंगे जो भी न्यायसंगत नही है , दूसरे तरफ बीते 3 साल से शिक्षाकर्मियों के लिए महंगाई भत्ता की घोषणा भी नहीं हुई है जिसके चलते उन्हें जबर्दस्त आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है शिक्षाकर्मियों के लिए न तो अध्ययन अवकाश का प्रावधान है, न स्थानांतरण का और न शिशु पालन अवकाश का, जबकि स्कूलों में वह भी उसी प्रकार की सेवाएं दे रहे हैं जैसे कि नियमित शिक्षक। और इन सब की मुख्य वजह शिक्षाकर्मियों के संविलियन का न होना हैं। ऐसे में इन सारी समस्याओं का हल केवल और केवल संविलियन है जो कि काँग्रेस के घोषणा पत्र में भी शामिल है ।
शिक्षाकर्मियों की पूरी बात सुनने के बाद विधायिका ममता चंद्राकर ने कहा कि उनका मामला सरकार के संज्ञान में है और मुख्यमंत्री को भी शिक्षाकर्मियों की चिंता है और उन्होंने इस विषय मे जरूर कुछ सोच कर रखे होने की बात कही। जिस से नई भर्ती से पूर्व सभी का संविलियन हो जाये।, विधायक दल की बैठक में भी विधायिका ममता चंद्राकर के द्वारा इस मुद्दे को गम्भीरता के साथ उठाये जाने का आश्वासन दिया गया और मुख्यमंत्री जी से भी चर्चा करने का भी आश्वासन दिया गया।
शिक्षाकर्मियों की तरफ से ज्ञापन सौंपने वालों में तामेश गजेंद्र, जयप्रकाश वर्मा, गुलमोहन वर्मा, प्रियंका तिर्की, अतुल शर्मा, नरेश श्रीवास, मानसिंह यादव, राधेश्याम, वामन मेश्राम, निलेश देवांगन इत्यादि शामिल थे ।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100