Uncategorized

Mother’s Day Wishes 2024: ‘हालातों से लड़ना सिखाती है मां,जिंदगी जीने का सही सार बताती है मां’, ये प्यार भरे मैसेज भेजकर कहें हैप्पी मदर्स डे

Mother’s Day Wishes 2024: मां के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के अलावा उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल 12 मई 2024, रविवार को मदर्स डे  मनाया जा रहा है. दुनिया भर की माताओं को समर्पित इस खास दिन को 50 से ज्यादा देशों में मनाया जाता है. इस दिवस से इतिहास की बात करें तो मदर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी। दरअसल, 1900 के दशक में एना जार्विस नाम की एक महिला ने अपनी मां की याद में इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी। ऐसे में आप इस खास अवसर पर इन मैसेजेस, शायरीज,  भेजकर अपनी मां को खास अंदाज में हैप्पी मदर्स डे विश कर सकते हैं।

Read More: Chardham Yatra 2024: यमुनोत्री धाम पर पहुंचे क्षमता से ज्यादा श्रद्धालु, पुलिस प्रशासन ने लोगों से की यात्रा स्थगित करने की अपील

1.हमारे हर मर्ज की दवा होती है मां,
हमें तकलीफ़ हो तो एक पांव पे खड़ी रहती है मां !
मदर्स डे 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!

2. आसान सफर लगता है,
ये मेरी मां की,
दुआओं का असर लगता है.
हैप्पी मदर्स डे

3.आंखें खोलूं तो चेहरा मेरी मां का हो,
आंखें बंद हो तो सपना मेरी मां का हो,
मैं मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं,
लेकिन कफन मिले तो दुपट्टा मेरी मां का हो.
हैप्पी मदर्स डे

4. हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी!

5.हालातों से लड़ना सिखाती है मां
हर मुश्किल को अपनी बातों से आसान बनाती है
जिंदगी जीने का सही सार बताती है मां।
Happy Mother’s Day 2024

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button