Romance : गार्डन में खुलेआम रोमांस प्रेमिका के साथ रोमांस कर रहा था प्रेमी, तभी आ धमके लड़की के परिजन, फिर…

रामपुरः Daughter Romancing in Garden परिवार की बंदिशों के कारण एक प्रेमी जोड़ा आपस में मिल नहीं पा रहे थे। एक दिन दोनों ने घर से भागने की प्लानिंग की और शुक्रवार को दोनों घर से फरार हो गए। दोनों एक गार्डन में छिपे थे। युवक की बाहों की महबूबा थी । इस बीच मौके पर उसके घरवाले पहुंच गए। दोनों को ऐसी हालत एक साथ देख कर परिवार भड़क गया और लड़के की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि अभी यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है। मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बिलासपुर क्षेत्र का है।
Read More : Shani dev ke Upay : क्या आपकी कुंडली में है शनि की दशा? बढ़ने लगते हैं खर्चे, इन उपायों से करें बचाव
Daughter Romancing in Garden दरअसल, बिलासपुर में एक प्रेमी युगल घर से फरार हो गया था। घर वाले खोजबीन में लगे थे। प्रेमी जोड़ा नैनीताल हाईवे स्थित कोतवाली के समीप एक बाग में छिपा था। घरवाले खोजते-खोजते सुबह करीब पांच बजे नैनीताल हाईवे स्थित केमरी तिराहे के पास पहुंचे।
परिजन जब हाईवे किनारे स्थित एक बाग में पहुंचे तो प्रेमी-प्रेमिका दिख गए। नजारा देखकर घरवाले गुस्सा गए। परिजन दोनों को अपने साथ ले जाने कोशिश पर दोनों उनके साथ घर जाने से इनकार कर दिया। बवाल होता देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घरवालों ने कहा कि युवक लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर भगा लाया है। हम लोग खोजते-खोजते परेशान हो गए हैं। अब जाकर दोनों मिले हैं। दोनों को घर ले जा रहा हूं।