खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

विश्व रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में ष्कीपिंग ह्यूमैनिटी अलाइवष् थीम पर पुलगांव वृद्धाश्रम में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

विश्व रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में ष्कीपिंग ह्यूमैनिटी अलाइवष् थीम पर पुलगांव वृद्धाश्रम में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

दुर्ग, / विश्व रेड क्रॉस के उपलक्ष्य में थीम ष्कीपिंग ह्यूमैनिटी अलाइवष् के अंतर्गत पुलगांव स्थित वृद्धाश्रम में वरिष्ठजनों का जिले के स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 20 वृद्धजनों ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ लिया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चिकित्सकों द्वारा वृद्धजनों को आम, केला इत्यादि फलों का वितरण भी किया गया। इस सेवा अवसर पर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ हेमंत साहू, प्रबंधक श्री दीपक चापरिया, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रबंध कार्यकारिणी एवं जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य श्री दिलीप ठाकुर, मानद सदस्य श्री प्रशांत डोंगावकर एवं श्री धीरज इंगले की गरिमामय उपस्थिति थी।

Related Articles

Back to top button