Rampur Wedding Crime News: मौसेरे भाई ने दूल्हे को मारी गोली, बारात चढ़ने से पहले दिया वारदात को अंजाम, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
लखनऊ : Rampur Wedding Crime News: उत्तर प्रदेश में शादीअ ब्याह के समय अपराध होना मानो आम सी बात हो गई है। यहां आए दिन शादी समारोह के दौरान अपराध होने की घटना सामने आती रहती है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में रामपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां, दूल्हे के भाई ने दूल्हे को ही गोली मार दी। गोली लगने से दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
बारात में मची अफरा-तफरी
Rampur Wedding Crime News: यह पूरा मामला रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पंबड़िया गांव का है। यहां देर रात बारात के दौरान दूल्हा के मैसे भाई ने दूल्हा को गोली मार दी। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया। पंबड़िया निवासी हरदयाल की बेटी की शादी उत्तराखंड के उधम सिंह निवासी ओम प्रकाश के बेटे करण के साथ तय हुई थी, जिसको लेकर करण देर रात उत्तराखंड से रामपुर के पंबड़िया में बारात लेकर आया था। देर रात जब बारात चढ़ रही थी दूल्हा बग्गी में बैठ ही रहा था तभी मुरादाबाद निवासी दूल्हे की मौसी का लड़का अजय वहां आ गया और उसने करण पर गोली चला दी।
गोली चलने से बारात में तुरंत अफरा तफरी मच गई। दूल्हा का भाई तमंचा लहराता हुआ धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया। तुरंत ही दूल्हे को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
दूल्हे ने बताई ये वजह
Rampur Wedding Crime News: बरहाल दूल्हे के मुताबिक उसने शादी में अपनी मौसी के लड़के को नहीं बुलाया था जिस कारण से उसने बारात चढ़त के दौरान उसको गोली मारी। तो वहीं अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उनकी पुरानी रंजिश चल रही थी उसी के चलते एक रिश्तेदार ने दूसरे रिश्तेदार को गोली मारी है। घायल दूल्हे का रामपुर के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
इस पूरे मामले में दूल्हे के भाई अभिषेक ने बताया कि यह बारात चढ़ते समय मौसी के बेटे ने दूल्हे को गोली मार दी और वह मौके से फरार हो गया। इसकी एक डेढ़ साल पहले उससे लड़ाई हो गई थी तो इस वजह से उसने इसको गोली मारी। दूल्हे के भाई ने बताया कि आरोपी अचानक से पहुंचा और घटना को अंजाम दिया। दूल्हे का भाई ने कहा कि यह थाना सिविल लाइन की घटना है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द कार्रवाई हो और जो दोषी है वह पकड़ा जाए। हमने तहरीर दे दी है। एफआईआर दर्ज करा दिए हैं। उम्मीद है कि जल्द कार्रवाई होगी और आरोपी जेल के अंदर होगा। फिलहाल दूल्हे भाई की हालत ठीक है।