MP News : राजधानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस इलाके के होटल और घर में दी दबिश, करोड़ों का कैश बरामद होने की खबर
भोपालः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के अशोका गार्डन इलाके में स्थित एक नामी होटल में पुलिस ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने यहां से हवाला के करोड़ों रुपए जब्त किया है। यहां से पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा पुलिस ने पंथ नगर में स्थित एक मकान में छापा मारा है। यहां से भी पुलिस ने कैश बरामद किया है।
Read More : Sexy Video: देसी भाभी ने उड़ाया गर्दा, सेक्सी वीडियो देख फैंस की उड़ी नींद, वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंथ नगर इलाके में स्थित कैलाश खत्री के घर पर भारी मात्रा में कैश रखा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने दबिश दी। घर पर पुलिस ने भारी मात्रा में कैश बरामद किया है। बताया जा रहा है कि उनके घर पर रखे पलंग में नोट रखे हुए थे। इसके साथ ही कटे-फ़टे और पुराने नोट हाथ लगे है। फिलहाल पुलिस की टीम नोटों की गिनती कर रही है और आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी है।