Uncategorized
Earthquake in Vanuatu: भूकंप के जोरदार झटके से फिर कांपी यहां की धरती, रिक्टर स्केल पर रही इतनी तीव्रता, मचा हड़कंप
Earthquake in Vanuatu: वानूआतू। तपती गर्मी के बीच भूकंप के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला वानूआतू का है, जहां एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी 5.1 तीव्रता रही।
Read more: Government Scheme: महिलाओं की बल्ले बल्ले… सरकार की इस स्कीम के तहत बिना ब्याज के मिल रहा 5 लाख तक का लोन, जानिए कैसे उठा सकती हैं लाभ
बता दें कि यह भूकंप लुगानविल से 100 किलोमीटर ईस्टर्न नॉर्थईस्ट में आया। भारतीय समयानुसार वानूआतू में भूकंप आज सुबह 8 बजकर 38 मिनट पर आया। वानूआतू में आज आए इस भूकंप की पुष्टि यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी की। आज आए इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही। हालांकि इस भूकंप की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ। केवल प्रभावित क्षेत्र और आसपास के इलाकों में लोगों को झटका महसूस हुआ।