छॉलीवुड की नामचीन हस्तियां होंगी शामिल
राजनांदगांव। मां भानेश्वर फिल्म प्रोडक्शन के बेनर तले एवं मुंबई के जाने माने डायरेक्टर मिर्जा मकसूद बेग (बॉॅलीवुड) के निर्देशन में बनने वाली छत्तीसगढी फिल्म संगी जनम जनम के फिल्म का आज शाम 4 बजे आशीर्वाद पैलेस हल्दी बालोद रोड में मुहुर्त होगा। इससे पूर्व प्रात: 10 बजे से शाम तक फिल्म के कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन होगा। उक्त जानकारी देते हुए फिल्म के डायरेक्टर मिर्जा मकसूद ने बताया इसका मुहुर्त छॉलीवुड के भीष्म पितामह कहे जाने वाले मोहन सुंदरानी एवं लोककला की जानी मानी हस्ती मोना सेन एवं योगेश करेंगें। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अरूण बंछोर, केशर सोनकर, फिल्म के नायक देवेन्द्र साहू, नायिका तनु प्रधान एवं छत्तीसगढी तथा भोजपुरी फिल्मों के जानी मानी अभिनेत्री उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू के साथ ही छॉलीवुड एवं पॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता ललित उपाध्याय, शमशीर सिवानी,राजू पांडे, प्रदीप जैन, रज्जू चंद्रवंशी, गरीबदास बंजारे सहित छॉलीवुड अन्य कई लोग विशेष रूप से उपस्थित होंगे।
मां भानेश्वरी फिल्म प्रोडक्शन के संचालक एवं फिल्म के नायक देवेन्द्र साहू ने बताया कि इस फिल्म के निर्माता पितांबर मीडिया हाउस के भोला शंकर महोबिया एवं निर्देशक मिर्जा मकसूद बेग (मुंबई) नायिका तनु प्रधान के अलावा नायक के पिता की भूमिका छॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर ललित उपाध्याय, डॉ. अजय सहाय, शमशीर सिवानी
के अलावा छॉलीवुड के जाने माने अभिनेओं एवं अभिनेत्रियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करेंगे। फिल्म के प्रोडयूसर भोलाशंकर महोबिया ने बताया कि फिल्म के लेखक चांदनी बार फेम मकसूद मिर्जा, कैमरामैन दिनेश ठक्कर, मेकअप राधे यादव एवं प्रोडक्शन मैनेजर शिवम साहू है।