Uncategorized
आज नही होगी पानी की सप्लाई

दुर्ग। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अमृत मिशन के अंतर्गत शक्ति नगर क्षेत्र में डाली गई नई पाइप लाइनों को पानी टंकी के मेन लाइन से जोड़ा जाना है। इसके कारण बुधवार 13 फरवरी को शक्ति नगर, सिकोला, हनुमान नगर, तितुरडीह व आस पास के क्षेत्र में द्वितीय पहर जल प्रदाय प्रभावित रहेगी। दूसरे दिन की जलप्रदाय समयानुसार किया जावेगा।