Uncategorized

Voting Affected due to Heavy Rain: प्रदेश में अचानक बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते इन जिलों में प्रभावित हुआ मतदान

Voting Affected due to Heavy Rain: रायपुर। देश में चुनावी सर​गर्मियों के बीच मौसम ने भी अपने तेवर बदले। छत्तीसगढ़ में आज लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान के दौरान मौसम ने अचानक करवट ले ली, जिसके कारण लोगों को मतदान करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर मौसम के बदले मिजाज से लोगों को ग​र्मी से भी काफी राहत मिली। लेकिन चुनावी माहौल में पानी फिर गया। प्रदेश के कई जिलों में मतदान के दौरान बारिश होने से वोटर्स कम हो गए। जिसका असर चुनावी परिणाम के समय देखने को मिल सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि किन क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण वोटिंग प्रभावित हुई है।

Read more: Lok Sabha Chunav 2024 : मतदान का समय खत्म, शाम पांच बजे तक छत्तीसगढ़ में इतने प्रतिशत मतदान, जानें सीटवार वोटिंग की स्थिति 

कोरबा जिले में अचानक मौसम बदला और आसमान में काले बादल छाए। इसके साथ ही तेज अंधड़ के साथ बारिश भी हो रही है। जिसके कारण मतदान प्रभावित हुआ। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। वहीं कई मतदान केंद्रों में बिजली भी बंद हुई। सूरजपुर जिले की बात करें तो यहां भी तेज आंधी के साथ बारिश ने मतदान में व्यवधान डाला। यहां तकरीबन 1 घंटे मतदान प्रभावित रहा।

Read more: PM Modi Speech in Maharashtra: ‘4 जून को INDI अघाड़ी की एक्सपायरी डेट तय..’, विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी 

Voting Affected due to Heavy Rain: वहीं सूरजपुर के कई मतदान केंद्रों में ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है। मतदान केंद्र पर अतिरिक्त व्यवस्था नहीं थी। मतदान कर्मी मोबाइल टॉर्च से मतदान करा रहे हैं। इस कारण मतदान प्रभावित हो रहा है। पत्थलगांव में भी बगीचा, पंडरापाठ में मौसम अचानक बदला। तेज आंधी और बिजली की गड़गड़ाहट के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है। तेज हवा के झोंके से मतदान केंद्र मे मतदान प्रभावित हुआ।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button