Betul Lok Sabha Chunav 2024: इस मतदान केंद्र में खत्म हो गई VVPAT मशीन की बैटरी, बिना मतदान के ही लौटे वोटर
बैतूल: Betul Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इनमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, सागर, बैतूल और भोपाल शामिल है। इसी बीच अब बैतूल लोकसभा सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां निर्वाचन आयोग की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली। पोलिंग बूथ क्रमांक 74 पर वीवीपैट मशीन की बैटरी खत्म हो गई। मतदान केंद्रों से बिना वोट किए मतदाता लौट गए। करीब आधे घंटे से यहां मतदान प्रभावित है। हालांकि मामले की जानकारी पीठासीन अधिकारी ने उच्च अधिकारियों को दे दी है। वहीं कांग्रेसियों ने मतदान प्रभावित होने के बाद जमकर हंगामा किया।
Betul Lok Sabha Election 2024 बता दें कि बैतूल-हरदा लोकसभा में 8 विधानसभाएं हैं, जिनमें बैतूल जिले की 5 बैतूल, मुलताई, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, आमला शामिल है। वहीं, हरदा जिले से 2 हरदा, टिमरनी और खंडवा जिले से हरसूद सीट भी इसमें आती है। वहीं बैतूल जिले में 1581 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि हरदा जिले के हरदा और टिमरनी के अलावा खंडवा जिले के हरसूद में 774 केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं।
3 बजे तक किस विधानसभा में कितना मतदान
बैतूल विधानसभा- 58.17
मुलताई विधानसभा- 61.61
घोड़ाडोंगरी विधानसभा-61.02
भैंसदेही विधानसभा-64.29
आमला विधानसभा- 58.10
हरदा विधानसभा-54.55
टिमरनी विधानसभा-59.70
हरसूद विधानसभा-58.95