Janjgir Lok Sabha Chunav 2024 : ‘जब मांस नहीं मिलता तो शेरनी अपने बच्चों को ही खा जाती है, सरोज पांडे भी…’ मतदान के बाद ये क्या बोल गए नेता प्रतिपक्ष
जांजगीर-चांपाः Janjgir Lok Sabha Chunav 2024 छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान जारी है। कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत और उनके पति नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने जांजगीर लोस के सारागांव में मतदान किया। मतदान करने के बाद चरणदास महंत ने कहा कि CM साय ने सरोज पांडे को शेरनी कहा है। शेरनी को जब मांस नहीं मिलता तो अपने बच्चों को खाती है। इसी तरह सरोज पांडे कोरबा में BJP नेताओं को खा जाएगी। शेरनी सरोज पांडे से कोरबा में BJP नेता और व्यापारी डरने लगे हैं।
Janjgir Lok Sabha Chunav 2024 बता दें कि अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 58.19 फीसदी मतदान हुआ है।
बिलासपुर में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार
बिलासपुर में ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी और सड़क की मांग को लेकर किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। उन्हें समझाने के लिए निर्वाचन के अधिकारी गांव पहुंचे हुए हैं।