Uncategorized

Sambhal Lok Sabha Election 2024 : मुस्लिम मतदाताओं को नहीं करने दिया जा रहा मतदान? छीने जा रहे पहचान पत्र, संभल लोकसभा में प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप, पुलिस ने अपनी सफाई में कही ये बात

लखनऊ : Sambhal Lok Sabha Election 2024 :  देश के 11 राज्यों में आज लोकसभा चुनाव केतीसरे चरण के मतदान हो रहे हैं। तीसरे चरण के मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों से छोटी-बड़ी घटनाओं की भी ख़बरें सामने आई है। उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर भी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। इनमे संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली की सीट शामिल है। इन 10 सीटों में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं प्रदेश की संभल लोकसभा सीट। ऐसा इसलिए क्योंकि, यहां विपक्ष ने पुलिस प्रशासन मतदाओं को मतदान करने से रोकने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Voting Live Update: नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने किया मतदान

प्रशासन पर चुनाव प्रभवित करने का लगाया आरोप

Sambhal Lok Sabha Election 2024 :  कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट कर रहे हैं और पुलिस एवं प्रशासन पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगा रहे हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से किए गए एक पोस्ट में लिखा है कि, संभल लोकसभा में प्रशासन खुलेआम सत्ता के संरक्षण में चुनाव प्रभावित कर रहा है।असमोली विधानसभा के ग्राम ओवरी में पुलिस बल द्वारा मतदाताओं के साथ अभद्रता और मारपीट की जा रही है। उन्हें वोट डालने से रोका जा रहा है।

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क और गठबंधन दल के घटक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने जब इसका विरोध किया तो प्रशासन द्वारा उनके साथ बल प्रयोग किया गया। बीजेपी लोकतंत्र और संविधान को खत्म कर चुनाव जीतना चाहती है। ECISVEEP क्या यह आप की सहमति से हो रहा है? अगर नहीं तो तत्काल घटना का संज्ञान ले और उचित कार्यवाही करें।

संभल लोकसभा में प्रशासन खुलेआम सत्ता के संरक्षण में चुनाव प्रभावित कर रहा है।

असमोली विधानसभा के ग्राम ओवरी में पुलिस बल द्वारा मतदाताओं के साथ अभद्रता और मारपीट की जा रही है। उन्हें वोट डालने से रोका जा रहा है।

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क और गठबंधन दल के घटक… pic.twitter.com/s600bvVKLM

— UP Congress (@INCUttarPradesh) May 7, 2024

सम्भल में सपा प्रत्याशी @barq_zia का आरोप है कि पुलिस प्रशासन द्वारा मतदान बाधित किया जा रहा है। क्या @ECISVEEP इन आरोपों का संज्ञान लेकर कार्रावाई करेगा? pic.twitter.com/VH2jTAzqrs

— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) May 7, 2024

यह भी पढ़ें : CG Lok Sabha Chunav 204: मतदान के बाद मीडिया के सामने आए अमित जोगी, लोकसभा में प्रत्याशी नहीं उतारने पर बताई ये बड़ी वजह 

सपा प्रत्याशी ने लगाए गंभीर आरोप

Sambhal Lok Sabha Election 2024 :  वहीं संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने आरोप लगाया कि, पुलिस प्रशासन द्वारा मतदान बाधित किया जा रहा है। क्या ECISVEEP इन आरोपों का संज्ञान लेकर कार्रावाई करेगा?

इमरान प्रतापगढ़ी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो पुलिस और सपा प्रत्याशी के बीच नोंक-झोंक होती हुई दिखाई दे रहे है। इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने पोस्ट में लिखा कि, संभल से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जो कि मौजूदा विधायक भी हैं उनके साथ उप्पर प्रदेश पुलिस का रवैया देखिये और सोचिये कि किस तरह पुलिसिया ज़ोर पर लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। ECISVEEP आप जाग गये हों तो कृपया थोड़ा तो भरम बचा रहने दें निष्पक्षता का।

सामाजवादी पार्टी की तरफ से किए गए एक और पोस्ट में लिखा गया है कि, संभल लोकसभा के संभल में बूथ संख्या 11 पर पुलिस द्वारा मुस्लिम मतदाताओं को उनका पहचान पत्र छीनकर वोट डालने से रोका जा रहा। चुनाव आयोग संज्ञान लें, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो। अब देखना ये होगा की विपक्ष द्वारा जो आरोप प्रशासन पर लगाए है क्या वो सच है और अगर आरोप सही है तो चुनाव आयोग इन पर क्या कार्रवाई करेगी।

वहीं संभल लोकसभा क्षेत्र में कई बूथों में पुलिस पर लाठीचार्ज और मतदाओं के साथ मारपीट करने और नाव प्रभावित करने के आरोप लगा है। इस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे पुलिस द्वारा मतदाओं को बूथ से बाहर निकाला जा रहा हैं। इस वीडियो में दावा किया गया है कि, संभल लोकसभा के विधानसभा असमौली ग्राम ओवारी में बूथ संख्या 181, 182, 183, 184 का है। यहां पुलिस ने लाठी चार्ज करके पोलिंग स्टेशन से वोटर्स को खदेड़ा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

संभल से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जो कि मौजूदा विधायक भी हैं उनके साथ @Uppolice का रवैया देखिये और सोचिये कि किस तरह पुलिसिया ज़ोर पर लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है, @ECISVEEP आप जाग गये हों तो कृपया थोड़ा तो भरम बचा रहने दें निष्पक्षता का। pic.twitter.com/jXo7o1vLxB

— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) May 7, 2024

यह भी पढ़ें : CG Lok Sabha Election Third Phase Voting: तीसरे चरण का वोट जारी, भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी के साथ किया मतदान, कहा मोदी मैजिक का दिख रहा जबरदस्त असर 

पुलिस प्रशासन ने आरोपों पर दी सफाई

Sambhal Lok Sabha Election 2024 :  सपा प्रत्याशी के साथ बदसुलूकी और खुद पर लगे अन्य आरोपों पर सफाई देते हुए संभल पुलिस के तरफ से भी बयान जारी किया गया है। सपा प्रत्याशी के साथ किए गए बदसुलूकी के मामले पुलिस ने कहा कि, प्रत्याशी के साथ एजेंट के अतिरिक्त भी नियम विरुद्ध अन्य लोग बूथ में घुसने का प्रयास कर रहे थे, जिनको पुलिस द्वारा सख्ती से हटाया गया, किसी के साथ अभद्रता नहीं की गई है।

प्रत्याशी के साथ एजेंट के अतिरिक्त भी नियम विरुद्ध अन्य लोग बूथ में घुसने का प्रयास कर रहे थे, जिनको पुलिस द्वारा सख्ती से हटाया गया, किसी के साथ अभद्रता नहीं की गई है।

— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) May 7, 2024

वहीं मतदान केन्द्र में बिध पर लाठीचार्ज करने के मामले में पुलिस ने कहा कि, मतदान केंद्र में घुसी भीड़ को नियंत्रित तथा व्यवस्थित करने के लिए बाहर निकाला गया था ताकि व्यवस्थित तरीके से कतार में लगा कर वोटिंग कराई जा सके, कोई मार पीट नहीं की गई है।

मतदान केंद्र में घुसी भीड़ को नियंत्रित तथा व्यवस्थित करने के लिए बाहर निकाला गया था ताकि व्यवस्थित तरीके से कतार में लगा कर वोटिंग कराई जा सके, कोई मार पीट नहीं की गई है।

— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) May 7, 2024

Sambhal Lok Sabha Election 2024 :  मतदाताओं से मारपीट करने के आरोप पर पुलिस ने कहा कि, ज्यादा गर्मी होने की वजह से तबीयत खराब होने के कारण 01 बुजुर्ग व्यक्ति गिर गये थे, जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया दिया गया है। पुलिस द्वारा मारपीट करने के आरोप असत्य व निराधार है।

ये संभल में क्या हो रहा है? मुसलमान वोटरों पर @sambhalpolice क्या सोच कर लाठी डंडे बरसा रही है? ये कैसी बर्बरता है, चुनाव आयोग क्या कर रहा है? क्या पुलिस भी अब भाजपा की कार्यकर्ता बन कर काम कर रही है? @dgpup @ECISVEEP @yadavakhilesh @MediaCellSP @proframgopalya1 pic.twitter.com/Z2DRrhxR2A

— SYED MASOODUL HASAN (@SyedMasoodAMUSU) May 7, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button