Uncategorized

Voting pecentage till 11 AM: सुबह 11 बजे तक छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश 30 % फीसदी मतदान..देखें लोकसभावार आंकड़े

Voting pecentage till 11 AM:  रायपुर/भोपाल: छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर मतदान आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है जोकि शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। प्रदेश में आज बादल छाए रहने के कारण मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। सुबह से ही मतदान के लिए भारी संख्या में लोग लाइन पर लग गए हैं। फिलहाल छत्तीसगढ़ में 29.90 फीसदी और मध्यप्रदेश की बात करें तो सुबह 11 बजे तक 30.21% मतदान हुआ है।

आज छत्तीसगढ़ में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर, सरगुजा, रायगढ़ लोकसभा सीटों के नाम शामिल हैं। इसके पहले ही प्रथम चरण में बस्तर और दूसरे चरण में महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है।
दुर्ग में 31.44% मतदान हुआ है।
रायगढ़ में 37.92% मतदान हुआ है।
बिलासपुर में 25.29% मतदान हुआ है।
जांजगीर चांपा में 25.76% मतदान हुआ है।
कोरबा में 32.37% मतदान हुआ है।
रायपुर में 26.05% मतदान हुआ है।
सरगुजा में 32.86% मतदान हुआ है।

read more:  Guna: Voting प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले की महिलाओं ने किया अभिनव प्रयास, लोगों से की मतदान की अपील

वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो सुबह 11 बजे तक मप्र में कुल 30.21% मतदान हुआ है। लोकसभा वार मतदान का प्रतिशत आप नीचे देख सकते हैं।

राजगढ़- 34.81%
गुना-34.53%
बैतूल-32.65%
विदिशा- 32.64%
सागर-30.31%
भोपाल- 27.46%
ग्वालियर-28.55%
मुरैना- 26.62%
भिंड- 25.46%

read more: Lok Sabha Chunav 2024: मतदान के बाद पीएम मोदी का अभिवादन, बच्चे के साथ साझा किए हल्के-फुल्के पल, देखें वीडियो

Voting pecentage till 11 AM

वोटिंग परसेंट की बात करें तो छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में 11 बजे तक वोटिंग औसत 30 परसेंट वोटिंग हुई है। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा रायगढ़ में 37.92% वोटिंग हुई है। छत्तीसगढ़ के रायपुर ने भी 9 बजे की तुलना में परसेंटेज सुधारा है। 11 बजे तक रायपुर में 26.05% वोटिंग हुई। जांजगीर में सबसे कम वोटिंग, 25.76% है। वहीं सरगुजा में बढ़ी रफ्तार, प्रदेश में दूसरे नंबर 32.86% वोटिंग के साथ है।

 

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button