खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे सुप्रीमो अजीत जोगी ने भी किया स्वागत, कहा- पूरे देश को फैसले का करना चाहिए स्वागत

अयोध्या में राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनेताओं के साथ-साथ पक्षकारों और धार्मिक नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है. अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे सुप्रीमो अजीत जोगी ने भी स्वागत किया है. उन्होंने इस फैसले पर कहा कि मैं और मेरी पार्टी इस फैसले का स्वागत करती है. पूरे देश को भी इस फैसले का स्वागत करना चाहिए. इस फैसले से सभी को संतुष्ट होना चाहिए.  सभी को अंतर्मन से इसे स्वीकार कर जन्मभूमी पर भव्य राम मंदिर का निर्माण करना चाहिए, जबकि जहां 5 एकड़ जमीन मुस्लिमों को दी जायेगी, वहां भी भव्य ऐतिहासिक मस्जिद बनानी चाहिए. अजीत जोगी ने कहा कि हालांकि मैंने अभी फैसला नहीं पढ़ा है पर जो टेलीविजन के माध्यम से जानकारी मिली है उससे दोनों पक्षों को पूर्णता संतुष्ट होना चाहिए. मंदिर और मस्जिद बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को दोनों पक्षों की जितनी भी मदद हो सके करनी चाहिए.

 

यह भे देखे….

Related Articles

Back to top button