Firoz Siddiqui Got Bail: जग्गी हत्याकांड मामले में फिरोज सिद्दीकी को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत
Firoz Siddiqui Got Bail: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित जग्गी हत्याकांड मामले में हाई कोर्ट से दोषी ठहराए गए फिरोज सिद्दीकी को जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने जग्गी हत्याकांड में फिरोज सिद्दीकी की भूमिका को सही तरीके से अभियोजन पक्ष द्वारा परिभाषित नहीं करने के ग्राउंड पर जमानत दी है।
Read more: Jaggi Hatyakand Big Update: NCP नेता राम अवतार जग्गी के हत्याकांड में बड़ा अपडेट, 3 आरोपियों ने किया सरेंडर
बता दें कि फिरोज सिद्दीकी को 25- 25 रुपए के दो बॉन्ड तथा जमानतदार प्रस्तुत करना होगा। वहीं बता दें कि आज जग्गी हत्याकांड मामले में 3 आरोपियों ने रायपुर न्यायालय के समक्ष सरेंडर किया है। मिली जानकारी के अनुसार, तीनों अभियुक्त भिंड से अपने अधिवक्ता और परिजनों के साथ सरेंडर करने पहुंचे।
Read more: PM Kisan 17th Kist Beneficiary List: पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, सूची से हटाए गए कई लाभार्थियों के नाम, कहीं आप भी तो नहीं
दरअसल, छत्तीसगढ़ में साल 2003 के दौरान हीरा कारोबारी राम अवतार जग्गी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी समेत 25 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले को लेकर उन दिनों अमित जोगी को बाइज्जत बरी कर दिया गया था।