देश दुनियाधर्म

आने वाले पंचांग वर्ष में दो दिन लगेगा सूर्य ग्रहण, 56 दिन होंगे मांगलिक कार्य

 सबका संदेश न्यूज – देवउठनी एकादशी को तुलसी विवाह उत्सव भी कहा जाता है। देवउठनी एकादशी के बाद सभी तरह के शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं, लेकिन इस बार देव जागने के 10 दिन बाद वैवाहिक व अन्य मांगलिक कार्यों की शुरुआत 18 नवंबर से होगी।

 
दो दिन होगा सूर्य ग्रहण ज्योतिषी आचार्य लवकुश शास्त्री ने कहा कि काल गणना के अनुसार आने वाले पंचांग वर्ष में दो दिन सूर्य ग्रहण लगेगा। इसके तहत चालू साल के अंत में 26 दिसंबर 2019 को ग्रहण लगेगा। साल 2020 में 21 जून, दूसरा सूर्य ग्रहण 14 व 15 दिसंबर की शाम 7 बजकर 3 मिनट 55 सेकंड से शुरू होगा व रात 12 बजकर 23 मिनट 3 सेकंड तक रहेगा।
 
नवंबर से शुभ मुहूर्त के साथ ही शुरू होंगे मांगलिक कार्य
 
यह रहेंगे मांगलिक कार्यों की तिथियां नवंबर 2019 – 20, 22, 24, 27, 28 व 29 दिसंबर 2019 – 1, 2, 6, 8, 11 व 12 जनवरी -2020 – 17, 19, 20, 22, 24, 26, 29, 30 व 31 फरवरी – 3, 5, 9, 10, 16, 19, 20, 21, 26, 27 व 28 मार्च – 1, 2, 8, 11 व 12 अप्रैल – 15, 16, 17, 20, 23, व 26 मई – 3, 4, 6, 7, 10, 17, 18, 20 व 22 जून – 7, 10, 11 व 17 नवम्बर – 5, 25 व 30 दिसंबर – 1, 7, 8, 9, 11

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button